महापंचायत में बोले टिकैत: सरकार धोखा कर रही है, सचेत रहने की ज़रूरत

महापंचायत में बोले टिकैत: सरकार धोखा कर रही है, सचेत रहने की ज़रूरत

मुंबई। मुंबई के आज़ाद मैदान में आयोजित किसान एवं मजदूर महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानो को आगाह करते हुए कहा कि सरकार किसानो के साथ धोखा कर रही है, इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है।

टिकैत ने कहा कि अभी सरकार बात करने की लाइन में नहीं आई है। ये सरकार षड्यंत्रकारी, बेईमान और धोखेबाज है। किसान समाज और मजदूरों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि जब तक एमएसपी की गारंटी के लिए कानून नहीं बन जाता तब किसानो को खुश होने की ज़रूरत नहीं हैं। किसानो की घर वापसी तभी होगी जब उनकी अहम मांगें पूरी हो जाएँगी और शेष मांगो पर चर्चा के लिए कमेटी का गठन हो जायेगा।

टिकैत ने कहा कि मोदी जी 2011 मे मुख्यमंत्री थे तब फायनांस कमेटी की रिपोर्ट बनी थी उसे आज लागू कर दे। मोदी जी की MSP पर तो PHD है उसे लागू कर दे। मोदी जी उस समय कमिटी के खुद वकील थे। आज वे जज बन गए. वे साल 2011 की अपनी ही कमिटी की सिफारिश लागू कर दे।

गौरतलब है कि सरकार ने तीनो कृषि कानून वापस लेने का एलान किया है। कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पूरी की जायेगी। हालांकि अभी भी किसान एमएसपी गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग पर अड़े हैं।

संयुक्त किसान मोर्चे ने एलान किया है कि जब तक एमएसपी पर गारण्टी के लिए कानून नहीं बनाया जाता तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा और किसान घर वापस नहीं जायेंगे। फ़िलहाल सभी की नज़रें संसद के शीतकालीन सत्र पर टिकी हुई हैं।

देखना है कि शीतकालीन सत्र के दौरान किसानो की एमएसपी गारंटी की मांग पर संसद में चर्चा होती है अथवा नहीं। इसके अलावा यह भी देखना होगा कि एमएसपी गारंटी के लिए कानून की मांग पर सरकार क्या रुख दिखाती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital