किसान आंदोलन खत्म होने की अफवाहों पर राकेश टिकैत बोले, ‘एमएसपी के बिना घर वापसी नहीं’

किसान आंदोलन खत्म होने की अफवाहों पर राकेश टिकैत बोले, ‘एमएसपी के बिना घर वापसी नहीं’

नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर मीडिया में आई कुछ खबरों के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर दोहराया है कि एमएसपी पर कानून बनने तक किसान यहीं डंटे रहेंगे और कोई घर वापस नहीं जायेगा।

गौरतलब है कि कुछ मीडिया खबरों में दावा किया गया था कि दिसंबर पहले सप्ताह में किसान आंदोलन समाप्त हो जायेगा। मीडिया खबरों में पंजाब के कुछ किसान संगठनों का हवाला देते हुए कहा गया था कि पंजाब के किसान अब घर वापस जाने लगे हैं।

मीडिया में आई खबरों को भ्रामक बताते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती। उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन काले कानून वापस ले लिए हैं, उसके लिए उसका धन्यवाद है लेकिन एमएसपी पर कानून बन जायेगा तभी आंदोलन समाप्ति के बारे में सोचा जायेगा।

राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून बनने पर सरकार की जेब से कुछ नहीं जायेगा लेकिन इससे किसानो को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी शुरू से यही मांग है कि तीन कृषि कानून वापस लिए जाएँ और एमएसपी के लिए कानून बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि अब इसमें किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानो के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग और जुड़ गई है। टिकैत ने दावा किया कि जैसे सरकार ने तीनो कृषि कानून वापस लिए वैसे ही सरकार एमएसपी पर कानून भी बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमे कोई जल्दी नहीं है। हम तो कह रहे हैं कि सरकार बातचीत शुरू करे।

राकेश टिकैत ने मीडिया में आंदोलन समाप्त होने के कयासों वाली खबरों पर कहा कि ये एक षड्यंत्र चल रहा है। इससे सभी को सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक में सभी परिस्थितियों पर विचार किया जायेगा और आगे की रणनीति तय की जायेगी।

टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा जो फैसला लेगा, उसी हिसाब से आगे आंदोलन चलेगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जब तक एमएसपी गारंटी के लिए कानून नहीं बनता तब तक किसान आंदोलन समाप्त होने के बारे में कोई न सोचे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital