पवार-शाह मुलाकात: महाराष्ट्र में ऑपरेशन कमल! क्या फ़र्ज़ी खबरें प्लांट करा रही बीजेपी?

पवार-शाह मुलाकात: महाराष्ट्र में ऑपरेशन कमल! क्या फ़र्ज़ी खबरें प्लांट करा रही बीजेपी?

नई दिल्ली। क्या महाराष्ट्र में बीजेपी ने ऑपरेशन कमल एक बार फिर शुरू कर दिया है ? यह सवाल उस समय और ज़्यादा जोर पकड़ने लगा जब गुजरात के एक समाचार पत्र ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात को लेकर एक खबर प्रकाशित की।

गुजरात के एक अख़बार में सूत्रों के आधार पर आई इस खबर के बाद कई मीडिया चैनलों ने इस खबर में मिर्च मसाला लगाकर पेश किया। खबर में दावा किया गया है कि गृहमंत्री अमित शाह और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के बीच हाल ही में मुलाकात हुई है और यह मुलाकात अनिल देशमुख- परमबीर प्रकरण के सामने आने के बाद हुई है।

पवार और शाह के बीच हुई मुलाकात को लेकर शुरू हुए अफवाहों के दौर को थामने के लिए एनसीपी ने कहा कि ये महज अफवाह फैलाने की कोशिश है। शरद पवार गृहमंत्री अमित शाह से नहीं मिले हैं।

वहीँ शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि कुछ बातें समय के साथ स्पष्ट हो जानी चाहिए, वरना भ्रम पैदा हो जाता है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि शरद पवार जी और अमित शाह के बीच अमदाबाद या कहीं भी कोई गुप्त बैठक नहीं हुई है। अब तो अफवाहों का अंत करो। इससे कुछ हाथ नहीं लगेगा।

हालांकि इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि शरद पवार और अमित शाह में कोई मुलाकात नहीं हुई हैं। आप लोग अफवाह फैला रहे हो। पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर मुलाकात हुई भी है, तो क्या दिक्कत है, क्या गृह मंत्री से कोई और नेता मुलाकात नहीं कर सकता।

यहां अहम सवाल यह भी है कि यदि शरद पवार और अमित शाह की मुलाकात नहीं हुई है तो ये खबर किसके कहने पर प्लांट की गई ? इस मुलाकात को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से भी सवाल किया गया लेकिन उन्होंने जो जबाव दिया वह सस्पेंस को और बढ़ाने वाला है।

रविवार को सवाददाताओं से बातचीत के बीच गृहमंत्री अमित शाह से जब शरद पवार से मुलाकात के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इससे साफतौर पर इंकार नहीं किया। शरद पवार से मुलाकात के सवाल के जबाव में शाह ने मुस्कुराते हुए बस इतना ही कहा कि सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।

क्या ऑपरेशन लॉट्स के तहत प्लांट कराई गई खबर:

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाक़ात को लेकर आई फ़र्ज़ी खबरों पर एनसीपी और शिवसेना की प्रतिक्रिया के बाद अहम सवाल यही है कि इस फ़र्ज़ी खबर के पीछे क्या मकसद हो सकता है। माना जा रहा है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों के बाद एनसीपी और शिवसेना के बीच मतभेद पैदा करने के लिए यह खबर प्लांट कराई गई।

जानकारों की माने तो अनिल देशमुख प्रकरण को लेकर शिवसेना और एनसीपी के बीच रिश्तो तल्खी आई है। यही कारण है कि शिवसेना के मुखपत्र सामना के लेख में गृहमंत्री अनिल देशमुख को एक्सीडेंटल गृहमंत्री लिखा गया है। सम्भवतः पवार और शाह के बीच मुलाकात की फ़र्ज़ी खबर शिवसेना और एनसीपी के बीच की दरार को और गहरा करने की कोशिश है।

शरद पवार को अस्पताल ले जाया गया, 31 मार्च को होगी सर्जरी:

वहीँ सोमवार को एनसीपी नेता शरद पवार को पेट की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनसीपी नेता नवाब मालिक ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को पेट में तकलीफ के कारण चेक-अप के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्हें गॉल ब्लैडर में तकलीफ है। जिसका ऑपरेशन करना ज़रूरी है। 31 तारीख को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, उनकी सर्जरी होगी। तब तक के लिए उनके सारे कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital