आर्यन मामले में चश्मदीद आया सामने, शाहरुख खान से 25 करोड़ की उगाही का था प्लान

आर्यन मामले में चश्मदीद आया सामने, शाहरुख खान से 25 करोड़ की उगाही का था प्लान

मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान से 25 करोड़ की उगाही तैयारी थी। यह दावा है उस व्यक्ति का जिसे एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स मामले में गवाह बनाया है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा क्रूज ड्रग्स मामले में गवाह बनाये गए प्रभाकर साइल ने रविवार को कई सनसनीखेज खुलासे करते हुए दावा किया कि शाहरुख़ खान से 25 करोड़ की उगाही में से 8 करोड़ एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को जाने थे।

इतना ही नहीं एनसीबी के गवाह प्रभाकर साइल ने कहा कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 18 करोड़ में से 8 करोड़ रुपये एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी।

प्रभाकर ने अपने हलफनामें में भी यही कहा कि क्रूज पर एनसीबी की छापेमारी के बाद उसने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को केपी गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडिज कार में साथ में बात करने देखा था। उनके बीच लगभग 15 मिनट कर बात हुई थी। प्रभाकर साइल ने यह भी दावा किया कि गवाह के तौर पर एनसीबी अधिकारीयों ने उनसे कारण 9-10 कोरे कागज पर दस्तखत भी कराये

प्रभाकर साइल के हलफनामे के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े को लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोप सच साबित होते नज़र आ रहे हैं।

कौन है प्रभाकर साइल:

क्रूज़ ड्रग्स मामले में प्रभाकर साइल को एनसीबी की ओर से गवाह बनाए गया है। प्रभाकर साइल ने अपने हलफनामे में दावा किया है कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रूपए की मांग की गई थी। जिसके बाद मामला 18 करोड़ रूपए में तय हुआ। शाहरुख़ खान से 18 करोड़ की उगाही में से 8 करोड़ एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को जाने थे।

प्रभाकर का दावा है कि उसने क्रूज पर एनसीबी की छापेमारी के बाद उसने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को केपी गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडिज कार में साथ में बात करने देखा था। उनके बीच लगभग 15 मिनट कर बात हुई थी।

शिव सेना और एनसीपी ने की जांच की मांग:

क्रूज ड्रग्स मामले में गवाह द्वारा किये गए सनसनीखेज खुलासे के बाद शिवसेना और एनसीपी ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। शिव सेना सांसद संजय राउ ने कहा कि अगर इसकी सही से जांच की गई तो बीजेपी का भी इससे कोई संबंध है क्या? पता चल जाएगा।

संजय राउत ने कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां मुंबई आकर जांच करती हैं। यह महाराष्ट्र सरकार की बदनामी के लिए किया जाता है। संजय राउत ने यह भी कहा है कि बॉलीवुड को ड्रग्स के मामले में इसलिए घेरा जा रहा है ताकि वे मुंबई छोड़ कर चले जाएं।

वहीँ एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि वह पहले दिन से बोलते आ रहे हैं वही प्रभकार साईल के बयान से भी साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को टारगेट किया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स को डराकर पैसों की उगाही की जा रही है। एनसीपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र को बदनाम करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा नांदेड़ से लौटने के बाद वह मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मिलकर मामले की जांच की मांग करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital