झूठे साबित हुए एग्जिट पोल, एमसीडी चुनाव में आप ने बीजेपी को पछाड़ा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के चुनाव परिणामो में आम आदमी पार्टी ने 15 साल तक सत्ता में रही बीजेपी से एमसीडी की सत्ता छीन ली है। आम आदमी पार्टी (आप) ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 134 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 104 सीट जीतने में सफल रही है।
विधानसभा चुनाव की तरह एमसीडी चुनाव में भी कांग्रेस को झटका लगा है और वह दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी है। कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटों पर जीत मिली है। जबकि 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं।
झूठे साबित हुए एग्जिट पोल:
दिल्ली के एमसीडी चुनाव को लेकर आये अधिकांश चैनलों के एग्जिट पोल झूठे साबित हुए हैं। बता दें कई अधिकांश एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बीजेपी से आगे अवश्य दिखाया लेकिन सीटों के मामले में एग्जिट पोल झूठे साबित हो गए।
क्या था एग्जिट पोल:
दिल्ली के एमसीडी चुनाव को लेकर आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 69-91 सीटें और आम आदमी पार्टी (आप) को 149-156 सीटें दी गई थीं।
टाइम्स नाऊ ईटीजी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 84-94 सीटें और आप को 146 से 156 सीटों पर जीत का अनुमान जताया गया था।
इंडिया न्यूज जन की बात में बीजेपी को 70-92 सीटें और आप को 150 से 175 सीटों का अनुमान जताया गया था।
टीवी9 ऑन द स्पॉट में बीजेपी को 94 सीटें और आप को 145 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया था।
जी न्यूज BARC के एग्जिट पोल में बीजेपी को 82-94 और आप को 134-146 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया था।
क्या बोले केजरीवाल:
एमसीडी चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों के बहुत बधाई देना चाहता हूं। इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं। मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं।
दिल्ली की जनता ने 15 साल की भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटा कर केजरीवाल के नेतृत्व में AAP की सराकार बनाने के लिए बहुमत दिया है इसके लिए जनता का धन्यवाद। ये हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।