दिल्ली: शाम 6 बजे तक 54.65% मतदान, एग्जिट पोल- दिल्ली ने धर्म की राजनीति को नाकारा

दिल्ली: शाम 6 बजे तक 54.65% मतदान, एग्जिट पोल- दिल्ली ने धर्म की राजनीति को नाकारा

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान का काम पूरा हो गया है। शाम 6 बजे तक 54.65% मतदान होने की खबर है।

शाम 06 बजे बाद कई न्यूज़ चैनलों द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल से साफ़ है कि दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। वहीँ एग्जिट पोल के नतीजों से यह भी साफ़ हो गया है कि दिल्ली के मतदाताओं ने धर्म की राजनीति करने वालो को बुरी तरह से नकार दिया है।

दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि सभी एग्ज़िट पोल फेल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी दिल्ली की 48 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

आज दिखाए गए सभी चैनलों के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत का अंदेशा जताया गया है। वहीँ अलग अलग एग्जिट पोल ने आप, बीजेपी और कांग्रेस की सीटों को लेकर अलग अनुमान बताया है।

ज़्यादातर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 50 से अधिक सीटें मिलने की संभावना जताई गई है वहीँ बीजेपी को 05 से 10 सीटें और कांग्रेस को 02 से 05 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है।

बीजेपी को नुकसान दे गया शाहीन बाग़ का मुद्दा:

आज आये एग्जिट पोल का आंकलन करने से पता चलता है कि चुनाव प्रचार में शाहीन बाग़ का मुद्दा उठाना बीजेपी को बड़ा नुकसान दे सकता है। व्यापारी वर्ग वाले इलाको में भी बीजेपी का पिछड़ना इस बात के संकेत हैं कि जिस व्यापारी वर्ग के मतदाताओं ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया था उसी मतदाता ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नकार दिया है।

एग्जिट पोल में दिल्ली के चांदनी चौक, पटेल नगर, सदर बाजार सीट पर भी बीजेपी के पराजय के संकेत मिल रहे हैं। वहीँ जानकारों की माने तो यदि बीजेपी विकास के नाम पर पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ती तो दिल्ली में उसका प्रदर्शन कहीं बेहतर होता।

वहीँ एग्जिट पोल में कांग्रेस की स्थति में कोई बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। हालाँकि कांग्रेस कम से कम दो सीटें जीत सकती है। वहीँ शाहीन बाग़ इलाके से जुड़े ओखला विधानसभा सीट पर कांग्रेस और आप में कांटे की टक्कर बताई जाती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital