लॉकडाउन में कैसे रख रहे जनता का ध्यान, पढ़िए बीजेपी विधायक कुशाग्र सागर से एक्सक्लूसिव बातचीत
बदायूं। पूरे देश में लोग लाकडाऊन का पालन कर रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपने बहुत ही जरूरी कार्य निबटाने के साथ साथ लोगों से घरों में रहने की अधिकारी और नेता लगातर अपील कर रहें हैं. इसी के चलते आपका सबसे पसंदीदा न्यूज़ प्लेटफॉर्म लोकभारत आपके जनप्रतिनिधियों से रूबरू करायेगा और बताएगा कि आपके जनप्रतिनिधि किस तरह से लाकडाऊन का पालन कर रहें है और लॉकडाउन के दौरान वे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता से किस तरह संपर्क बनाए हुऐ हैं.
इसी क्रम में आज हम आपको रूबरू कराएँगे बदायूं की बिसौली विधानसभा से भाजपा के युवा विधायक कुशाग्र सागर से. पढ़िए, बीजेपी विधायक कुशाग्र सागर से हमारे सहयोगी विजय श्रीवास्तव की एक्सक्लूसिव बातचीत.
सवाल- विधायक जी आप किस तरह से लाकडाऊन का पालन कर रहें हैं?
जवाब-मै भी लगातर केंद्र और राज्य सरकार के आदेशों का पालन कर रहा हूँ और क्षेत्र की जनता से लगातर अपील भी कर रहा हूँ. जब से लाकडाउन शुरू हुआ है शुरुआत में तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था क्यूंकि लोगो के लिए ये एकदम अलग चीज़ थी और उनको लोकडॉउन को समझने में काफी दिक्कत हो रही थी लेकिन फिर जब इस महामारी का प्रकोप लोगो ने देखा तो फिर लाकडॉउन का पालन भी करना शुरू कर दिया. मै लगातर अपने विसौली क्षेत्र की जनता को लाकडाऊन का पालन करने की अपील करता रहा हूँ और लोग लाकडाऊन का पालन भी कर रहें हैं. हम सबको सुरक्षित रहना है और अपने अपने घरों में रहना है ताकि यह जो महामारी है इस पर हम विजय पा सकें. सुबह से शाम तक लगातार फोन पर रहता हूं और अपने क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं से अपने सभी क्षेत्रवासियों से फोन पर या वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे बातचीत करता हूं. उनकी समस्याओं को सुनता हूं और उनका निस्तारण कराने का प्रयास करता हूँ.
सवाल- विधायक जी क्षेत्र की जनता से आपने किस तरीके से संवाद किया है? तमाम जनता की समस्या आती हैं आपके पास आपने उन समस्याओ का कैसे निस्तारण कराया?
जवाब -मै लगातार अपने क्षेत्र की जनता के संपर्क में हूँ. मैंने लगातार क्षेत्र के लोगों से फोन के माध्यम से या फिर वीडियो कॉल के माध्यम से अपने क्षेत्र की जनता से बातचीत करता रहता हूं. इसके साथ साथ मै सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से बातचीत करता हूं. मेरे क्षेत्र में मेरा फोन नंबर लगभग सभी लोगों के पास है और मैं अपना फोन स्वयं उठाता हूं और अपने क्षेत्र के जो भी लोग मुझे फोन करते हैं जो भी उनकी समस्या होती है उनको फोन पर ही हल करने का हर संभव प्रयास करता हूँ. माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों के साथ साथ हम सब लोगों से भी कहा हैं की क्षेत्र की जनता को किसी भी तरीके से कोई समस्या नही होनी चाहिए. हर गरीब को खाना और अन्य राहत सामिग्री उपलब्ध होनी चाहिए. इसी क्रम में मै लगातर क्षेत्र के लोगों के संपर्क में रहकर उनका हाल चाल लेता हूँ और कोई समस्या होने पर तुरंत उसका निस्तारण कराने का प्रयास करता हूँ समस्याएं तो लगातार आती हैं और इस लाकडाउन के समय में बहुत ज्यादा गंभीर समस्याएं नहीं लेकिन राशन और अन्य जरूरी चीजों को लेकर के उनकी समस्याएं जो रहती हैं. वह मुझे फोन से अवगत करा देते हैं या पार्टी के किसी कार्यकर्ता को अवगत करा देते हैं. वह कार्यकर्ता मुझे अवगत करा देता है तो इसमें जो भी संबंधित अधिकारी होते हैं, उनको तुरंत फोन करके या किसी माध्यम से उन तक सूचना पहुंचाई जाती है और जिनकी भी समस्या होती है उनकी समस्या का निदान तुरंत कराया जाता है.
सवाल- आपकी माता जी हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं. तमाम विकास कार्य रुके हुऐ थे लेकिन लाकडाऊन की वजह से रुके हुए विकास कार्य शुरू नहीं हो पाए. अब विकास कार्यो को लेकर क्या प्लानिंग है?
जवाब- वैसे हम सभी पार्टी नेताओं ने बदायूं के विकास लिए प्लान तैयार किया है. हाल ही में अविश्वास प्रस्ताव के बाद मेरी माता प्रीति सागर जी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गयीं हैं और लोगों ने जिस उम्मीद से उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया. उसी तरह हमने जिले के विकास के लिए पूरा प्लान कर रखा था लेकिन काफी दिनों से जिला पंचायत के काम रुके हुए थे और वह शुरू होने वाले थे, तभी यह महामारी आ गई और इस महामारी को रोकने के लिए देश में लाकडाउन लगा दिया गया. अब जैसे ही यह लाकडाऊन खत्म होगा तभी जिला से जिला पंचायत के रुके हुए सारे काम पूरे किये जाएंगे.
सवाल-आप बिसौली से विधायक हैं, आप पर बिसौली की जनता की जिम्मेदारी हैं. वहीँ जिलापंचायत अध्यक्ष होने के नाते आपकी माताजी पर पूरे जनपद की ज़िम्मेदारी है. ऐसे मैं आप जिले की जनता को क्या सदेश देना चाहेंगे ?
जवाब-. बिसौली से विधायक होने के नाते और मेरी माता जी बदायूं जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष होने के नाते हम दोनों लोग बदायूं जिले की जनता से और खास करके बिसौली विधानसभा की जनता से यही अपील करना चाहते हैं कि लॉकडाउन के समय में हम सब लोग लॉकडाउन का पालन करें. हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारे जिले के सभी अधिकारी हमारा पुलिस प्रशासन सब लोग बड़ी मुस्तैदी से इस महामारी से लड़ रहे हैं. हम सब लोगों को मिलकर के इस महामारी को खत्म करना है और सुरक्षित रहना है. मेरी सभी से अपील हैं जिला प्रशासन का सहयोग करें बेबजह घरों से बाहर ना निकले और लाकडाऊन का पालन खुद करें और दूसरों से भी करने की अपील करें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश की सरकार आपके साथ खड़ी हैं.
सवाल-आप युवा विधायक हैं युवाओं को आपसे काफी आकांक्षाएं हैं। लाकडाऊन में आपका युवाओं से किस तरह संवाद होता है ?
जवाब- युवा होने के नाते और बिसौली विधानसभा से विधायक होने के नाते बहुत से युवाओं को मुझसे बहुत उम्मीद रहती है. मै भी हर संभव युवाओं की राय लेने की कोशिश करता हूँ. इस लाकडाऊन में मुझे कई युवा वाट्सएप और फोन कर कई जरूरी राय देते हैं. और मैं भी यह कोशिश करता हूं कि अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए एक उदाहरण सेट कर सकूं. मैं जहां भी जाता हूं या जिस युवा से भी मिलता हूं या फोन पर भी उनसे बातचीत करता हूं तो यही कहता हूं कि पढ़ाई भी करिए पढ़ाई करके आगे बढ़िए और उसके साथ साथ खेलकूद में भी अपने जिले का, अपने विधायक का अपने देश का नाम रोशन करिए क्योंकि मुझे भी खेलों में रुचि है. इसलिए मैं अपने क्षेत्र के युवाओं को भी खेलों के प्रति प्रेरित करता रहता हूं और यह आशा करता हूं कि मेरे क्षेत्र के युवा बहुत आगे बढ़े और अपने देश का नाम रोशन करें.
सवाल-देश के कोरोना योद्धाओं से क्या अपील करेंगे जो लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर हम सब को बचाने का प्रयास कर रहें हैं?
जवाब-मै उन्हें दिल से सल्यूट करता हूँ और सिर्फ उनके लिए यही कहना चाहूंगा आप जो काम कर रहे हैं. अपना घर छोड़कर अपने स्वास्थ्य की चिंता ना करते हुए आप पूरे देश की सेवा इस महामारी के दौर में कर रहे हैं. मैं आपका हाथ जोड़ करके धन्यवाद देता हूं आपके आगे अपना शीश झुकाता हूं. आप इसी तरीके से हमारे देश की रक्षा करते रहिए आपके मजबूत कंधों पर पूरे देश की जिम्मेदारी है और आप खुद को अकेला ना समझे आप लोगों के पीछे पूरा देश खड़ा है और हम सब लोग मिलकर के आपका साथ देंगे. इस महामारी को हराने में और साथ ही मैं न्यूज प्लेटफॉर्म लोकभारत के माध्यम से अपने देश की प्रदेश की और जिले की जनता से भी अपील करूंगा की इस महामारी के दौर में अपने कोरोना योद्धाओं का साथ दें. उनका सहयोग करें उनकी हौसला अफजाई करें ताकि हम सब लोग इस महामारी से जीत सकें. ऐसी में आप सब से आशा और उम्मीद करता हूं. एक बार फिर आप सभी जिले की प्रदेश की जनता से अपील करता हूँ ‘घर पर रहें सुरक्षित रहें’.