लॉकडाउन में कैसे कर रहे जनता की मदद, कांग्रेस नेता ओमकार सिंह से सीधी बातचीत

लॉकडाउन में कैसे कर रहे जनता की मदद, कांग्रेस नेता ओमकार सिंह से सीधी बातचीत

बदायूं। कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लागू किये गए लॉकडाउन की अवधि 17 मई को समाप्त हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के संकेत दिए हैं.

देशभर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान लोकभारत लगातार आपकी आवाज़ को आपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचा रहा है. हमारी कोशिश हैं कि हम आपके और आपके जनप्रतिनिधि के बीच संवाद की कड़ी बने. जिससे आपकी समस्याओं से आपके जनप्रतिनिधियों को रूबरू कराया जा सके.

आपसे मिले सुझावों को लेकर हम लगातार आपके क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के नेताओं और समाजसेवियों से लगातार बात कर रहे हैं. इसी क्रम में आज हमारे सहयोगी विजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमकार सिंह से वार्ता की। पढ़िए कांग्रेस नेता ओमकार सिंह ने सीधी बातचीत

सवाल-ओमकार जी, आप लाकडाऊन का पालन किस तरह कर रहें हैं?

जवाब-विजय जी, जब से लाकडाऊन की घोषणा हुई है, तब से आज तक मै पूरी तरह से लाकडाऊन का पालन कर रहा हूँ. इसके साथ ही जो भी कोरोना वायरस से बचाव के तरीके हैं उनका प्रयोग कर लगातार टेलीफोन के माध्यम से जिले में लोगों के संपर्क में हूँ. और जिले की जनता से भी लाकडाऊन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा हूँ.

सवाल-आप ने लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र की जनता की किस तरह से मदद की है, उनकी समस्याओं का समाधन कैसे कराया?

जवाब-जब से लाकडाऊन की घोषणा हुई और आज तक, मै कॉंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के हालचाल लेकर लोगों की मदद करने का प्रयास किया है. इसके अलावा भी कहीँ से कोई भी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जानकरी मिलती है, उसकी मदद करने का प्रयास किया है क्योंकि पार्टी हाईकमान ने कॉंग्रेस पार्टी हर कार्यकर्ता को ज़रूरतमंदो की मदद के निर्देश दिए है.

सवाल-बदायूं जिला कोरोना मुक्त हो चुका है लेकिन खतरा अभी नही टला है. क्या अपील करेंगे जिले की जनता से?

जवाब-जिले के लिए यह बहुत ही राहत बड़ी खबर है, इसके लिए मै जिला प्रशासन को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने बहुत मेहनत की है लेकिन अभी खतरा टला नही है, इसके लिए हम जिले के लोगों को कोरोना से बहुत ज्यादा ही सावधानी बरतनी है. सरकार ने जो नियम बनाए है उनका बखूबी पालन करना है. जब तक कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन नही बनती तब तक हमे अपना बचाव करना है. लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना है और मास्क का उपयोग बहुत जरूरी है.

सवाल-लाकडाऊन के समय आपकी पार्टी के शीर्ष नेताओं में से किन लोगों से वार्ता हुई और क्या निर्देश मिले?

जवाब-पार्टी हाईकमान में बहुत से बड़े नेताओं से वार्ता हुई हैं. सभी ने गरीब और बेबस लोगों की मदद करने के निर्देश दिए हैं. इसी के चलते, जैसा आप जानते हैं मै बस यूनियन का अध्यक्ष भी हूँ. उसी के जरिए मैने जिला प्रशासन को पचास बसे निजी खर्च पर उपलब्ध कराई हैं. हम लोगों को जहॉ भी दिख रहा हैं, वहां मदद कर रहें हैं. इस दौरान हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू, जितिन प्रसाद और भी कई बड़े नेताओ से वार्ता हुई हैं.

सवाल-देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है, लोगों को इससे कितनी राहत मिलेगी, आप क्या कहेंगे?

जवाब-इस राहत पैकेज से जनता का भला नही होगा, यह सिर्फ एक जुमला है. इस पैकेज से गरीब जनता को कोई मदद नही होगी। अच्छी बातें और अच्छे भाषण देने से कुछ नही होगा। जनता के हितों के लिए सरकार को काम करना होगा। जिस तरीके से आप देख ही रहें हैं कि हमारी पार्टी के बड़े नेता श्री राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा और भी नेता लगातार केंद्र सरकार को आगाह कर रहें हैं कि जनता के लिए इंतजाम व्यापक तौर पर होंने चाहिऐ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital