लॉकडाउन में कैसे कर रहे जनता की सेवा, बीजेपी के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता से सीधी बातचीत

लॉकडाउन में कैसे कर रहे जनता की सेवा, बीजेपी के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता से सीधी बातचीत

बदायूं। कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लागू किये गए लॉकडाउन की अवधि 17 मई को समाप्त हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम आज अपने संदेश में लॉकडाउन कोई अवधि बढ़ाये जाने के संकेत दिए हैं.

देशभर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान लोकभारत लगातार आपकी आवाज़ को आपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचा रहा है. हमारी कोशिश हैं कि हम आपके और आपके जनप्रतिनिधि के बीच संवाद की कड़ी बने. जिससे आपकी समस्याओं से आपके जनप्रतिनिधियों को रूबरू कराया जा सके.

आपसे मिले सुझावों को लेकर हम लगातार आपके क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के नेताओं और समाजसेवियों से लगातार बात कर रहे हैं. इसी क्रम में आज हमारे सहयोगी विजय श्रीवास्तव ने नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता के बेटे विश्वजीत गुप्ता से बात की.

सवाल-विश्वजीत जी आप लाकडाऊन का किस तरह पालन कर रहे हैं?

जवाब-जैसा आप जानते है देश इस समय कोरोना महामारी से लगातार लड़ रहा है, वही सरकार ने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कई गाइड लाइन जारी की हुई गाइड लाइन का मै और मेरा परिवार पूरी तरीके से पालन कर रहे हैं. इसके साथ ही फोन के माध्यम से क्षेत्र की जनता से भी लाकडाऊन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.

सवाल-आप अपने पिता जी के आदेश पर क्षेत्र की जनता की सेवा में लगे है और पिता उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा कैसा महसूस करते हैं?

जवाब-मैं अपने आप को बहुत सौभाग्य साली मानता हूं कि मुझे महेश गुप्ता के रूप में एक धर्मात्मा पिता मिले हैं, जो लगातर जनता के हित की बात करते है और जब से मैने होश संभाला है तब से आज तक मैने उन्हें जनता के हित के लिए काम करते देखा है. मै आज गर्व महसूस करता हूँ कि मुझे अपने पिता जी के आदेश अनुसार यहाँ जनता की सेवा करने का अवसर मिला है. उन्हीं के आदेशानुसार मै क्षेत्र की जनता की सेवा में लगा हूँ क्षेत्र की जनता में मेरा और पिता जी का मोबाइल नंबर है. कहीँ से कोई समस्या मेरे और पिता जी के संज्ञान में आती है उसे तुरंत निस्तारण कराने का प्रयास किया जाता है. जब से देश में कोरोना वायरस की वजह से लाकडाऊन हुँआ है तब से मेरा प्रयास है क्षेत्र की जनता कोई परेशानी ना हो. मेरा अधिकतम समय जनता के साथ ब्यतीत होता है और इस समय बहुत कुछ सीखने को भी मिल रहा है.

सवाल-आपने इस कोरोना की जंग में जिले के जनता की किस तरह मदद की है?

जवाब-जब से लाकडाऊन का एलान हुआ है, तबसे आज तक मै क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं बूथ अध्यक्षों के साथ लगातार संपर्क कर जनता का हाल चाल ले रहा हूँ और और लोगों से फोन के माध्यम से लगातार वार्ता कर उनका हाल चाल ले रहा हूँ और कहीँ कोई समस्या अगर आती है तों उनकी समस्या का समाधान कराया जा रहा है. इसके साथ ही मैने क्षेत्र में लाकडाऊन के नियमों का पालन कर कोरोना बचाव के बारे में भी लोगों को जागरूक किया है और उनको गावँ गांव मास्क और सेनिटाइजर वितरण किये हैं. गांव के हर प्रधान और सचिव के द्वारा गावँ की हर गली को सेनिटाइज किया गया है. इसके अलावा इस समय जिले से बाहर फॅसे हुए लोगो को यहां बुलाने के लिए ई पास जारी करने में मदद की जा रही है.

सवाल-आप अपनी पार्टी के उन युवा कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्षों से क्या अपील करना चाहेंगे जो लगातर गाँव में लोगों की मदद कर रहे है?

जवाब-मैं अपने युवा कार्यकर्ताओ और बूथ अध्यक्षों से यही अपील करूँगा की हमे मिलकर कोरोना को हराना है हमे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. बाहर आते जाते समय मास्क जरूर पहनने हैं तथा हाथों को 20 मिनट के अंतर से धोते रहे और सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करे इसके साथ ही जिले के लोगों से अपील करूंगा हमारा जिला कोरोना मुक्त हो चुका हैं लेकिन खतरा अभी टला नही है, हमे जिला प्रशासन का लगातर सहयोग करना हैं.

सवाल-प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना महामारी में बेहतर कार्य किया है, इसी का नतीजा है यूपी में स्थित बहुत बेहतर है अन्य राज्यों के मुकाबले लेकिन विरोधी अब भी सवाल खड़े कर रहे?

जवाब-केंद्र में माननीय मोदी जी और प्रदेश में माननीय योगी जी ने बहुत ही बेहतर कार्य किया है. इसी का नतीजा हैं कि अब तक कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को रोका जा सका है और सरकार के कार्यो की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. विरोधियों के पास अब कोई मुद्दा नही बचा है. आज हमारी सरकार ने वह काम किया है जो कोई नही कर रहा है. हर गरीब असहाय के खाते में 1000 रुपये दिए जा रहे है. सरकार ने प्रशासन के माध्यम से हर गरीब को राशन की किट की व्यवस्था की है. इससे बौखलाये विरोधी परेशान है, इसलिए वो बेवजह के सवाल करते है.

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital