लॉकडाउन में कैसे कर रहे जनता की मदद: बीजेपी विधायक राजीव कुमार सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत

लॉकडाउन में कैसे कर रहे जनता की मदद: बीजेपी विधायक राजीव कुमार सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत

बदायूं। जनपद में जनप्रतिनिधि लगातार लाकडाऊन के नियमों का पालन कर गरीब बेसहारा लोगों की मदद कर रहें हैं. इसके साथ साथ क्षेत्र के लोगों की टेलीफोन के माध्यम से समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का प्रयास कर रहे हैं.

लॉकडाउन पर जनप्रतिनिधि जनता का किस तरह ध्यान रख रहे हैं, इस पर लोकप्रिय न्यूज़ प्लेटफार्म लोकभारत आपको जनप्रतिनिधियों से लगातार रूबरू करा रहा है. इसीक्रम में आज हमारे सहयोगी विजय श्रीवास्तव ने दातागंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया से एक्सक्लूसिव वार्ता की. पढ़िए, वार्ता के प्रमुख बिंदु.

सवाल -लाकडाऊन में किस तरह समय बिता रहें हैं और किस तरह लोगों की समस्या का समाधन कर रहें हैं?

जवाब- लॉक डाउन में सुबह जल्दी उठकर समस्त मानव जाति के कल्याण हेतु ईश्वर से हृदय से प्रार्थना करते हुए विधानसभा क्षेत्र के हर मंडल अध्यक्ष से बात करके, जरूरत के अनुसार बूथ अध्यक्षों से भी उनके ग्राम में निराश्रित गरीब व्यक्तियों की जानकारी लेकर राशन को उपलब्ध कराने का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है. हर एक बूथ पर मास्क व सैनिटाइजर को वितरण का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है. हमारे कार्यालय के नंबर विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्या को निस्तारण हेतु जारी किए गए हैं, जिस पर नियमित रूप से विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा की गई समस्याओं को सुना जा रहा है और नियमित रूप से तुरंत उसकी समस्या को बिना भेदभाव के निस्तारित किया जा रहा है. चाहे समस्या दवा गोली की हो या राशन की जानकारी होने पर कहीं कोई कमी नहीं होने दी जा रही है. मेरी विधानसभा के मजदूर भाई बाहर नौकरी करने वाले छात्र या अपना काम करने वाले व्यक्तियों की जानकारी होने पर अथवा जिन्होंने हमारे कार्यालय द्वारा जारी किए गए नंबर पर कॉल करके अपना नाम पता नोट करवा दिया है. उनके बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत करा दिया है. संबंधित प्रदेशों से बात करके उनको लाने की व्यवस्था शीघ्र ही की जाएगी.

सवाल- संगठन और पार्टी के लोगों के अलावा खुद आपकी मुख्यमंत्री जी से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वार्ता हुई. क्या चर्चा हुई?

जवाब- वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी स्वतंत्र देव जी व प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल जी की कई बार प्रदेश के सभी विधायकों के साथ बात हुई है. उन्होंने जनता की सेवा के लिए निर्देश दिया है कि नियमानुसार लॉक डाउन का पालन करते हुए जनसेवा का कार्य किया जाएगा. इसमें जिलाधिकारी और जरूरत पड़ने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का सहयोग भी लिया जाएगा. जहां कहीं भी किसी तरह की कोई समस्या या परेशानी होगी वहां पर हम लोग मिलकर जनता की समस्याओं को दूर करेंगे. लेकिन भयानक महामारी कोविड 19 से निबटने के लिए हमको सामाजिक दूरी बनाए रखना अति आवश्यक होगा घरों में अंदर रहकर स्टे होम स्टे सेफ का पालन करना पड़ेगा. लोगों को मास्क अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए. सरकार हर गरीब की समस्या को सुनने के लिए तैयार है. किसी को कहीं पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. जो भी समस्याएं आ रही हैं उनको तुरंत निस्तारित भी किया जा रहा है और जो बड़ी समस्याएं सामने आती हैं उनको हम अपने हाईकमान को अवगत करवा देते हैं.

सवाल-विधायक जी आपकी एक विधान सभा का कस्बा उसैत हैं, वहां की पीएचसी पर किसी डाक्टर की तैनाती नही हैं जबकि लाकडाऊन चल रहा हैं, लोगों को इलाज के लिए परेशानी हो रहीं हैं?

जवाब-विजय जी डॉक्टर की तैनाती के लिए सीएमओ से कह दिया है. शासन स्तर पर भी अवगत करा दिया गया है. क्यों कि इस समय कोरोना का संक्रमण चल रहा है इसलिए डॉक्टर्स को इधर से उधर करने में कई कठिनाई आ रही है. फिर भी मैं समझता हूं समस्या है उसका अति शीघ्र समाधन कराया जाऐगा. जैसे ही डॉक्टर जिले में आएंगे तभी तुरंत तैनाती करादी जाएगी.

सवाल- पार्टी और संगठन सरकार ने क्या निर्देश दिए हैं?

जवाब-4- विजय जी पार्टी और संगठन हमेशा से जनता के हित के लिए काम कर रहा है और किया है. जनता के हित के निर्देश दिए हैं साफ तौर से कहा गया है. कहीं किसी को परेशानी ना हो किसानों को समस्या ना हो मजदूरों को समस्या ना हो किसी को खाने की समस्या ना हो किसी को दवा की समस्या ना हो, इन सभी समस्याओं का निदान हम और हमारा संगठन मिलकर करें और जहां पर भी प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता हो वहां पर प्रशासन का सहयोग भी लिया जाए. सारे लोग मिलकर जनमानस के कल्याण के लिए बिना भेदभाव के जो भी समस्या आई है या आएंगी, उनको शीघ्र कार्रवाई करके समस्या का निदान नियमित रूप से किया जा रहा है. हमने अपनी विधानसभा में किसानों के लिए रवि की फसल गेहूं को डालने हेतु ज्यादा से ज्यादा क्रय केंद्रों पर नजर रखी है. जैसे ही कोई समस्या किसानों को गेहूं को लेकर आती है, तुरंत प्रशासन की मदद से उसको निस्तारित करने का काम किया जा रहा है.

सवाल-विधायक जी एक बड़ी समस्या हैं जिन लोगों के राशन कार्ड नही उन्हें बड़ी समस्या आ रही हैं. राशन नही मिल पा रहा. उनकी समस्या के लिए क्या प्रयास किये हैं?

जवाब-इसके लिए हमने विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्षों को अवगत करवा दिया है कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं है, उनके ऑनलाइन आवेदन अथवा उनके आवेदन इकट्ठे करके संबंधित अधिकारियों को दिए जाएंगे. उनकी जांच के उपरांत उन सभी ऐसे व्यक्तियों के जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं उनको राशन कार्ड देने का काम हम और हमारी सरकार करेगी इस कार्य में कोई ढील नहीं दी जाएगी. अब तक लगभग दो हज़ार व्यक्तियों के आवेदन आ चुके हैं जिनको संबंधित अधिकारियों को दे दिया गया है और शीघ्र इनके राशन कार्ड जांच उपरांत बनाए जाएंगे. किसी भी व्यक्ति को खाने की आवश्यकता होगी तो वह भूखा नहीं रहेगा. अगर किसी को दवाई की आवश्यकता होगी तो उसको तुरंत दवाई उपलब्ध करवाई जाएगी लेकिन सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है. जैसे हम बाहर निकलते हैं, उस समय हमको अपने चेहरे पर मास्क लगाना है और सामाजिक दूरी को बनाए रखना है इसके साथ साथ साबुन से अथवा सैनिटाइजर से हाथ धोते भी रहना है. जब तक समस्त जनता का जन सहयोग नहीं मिलेगा तब तक हमें पूरी तरह से सफलता नहीं मिलेगी. अब तक देश की जनता ने इसको कोरोना की लड़ाई में पूर्ण सहयोग दिया है और मुझे आशा है कि हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी, व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में इस लड़ाई में जल्द ही विजय प्राप्त करेंगे.

सवाल- आप क्षेत्र की जनता को क्या संदेश देना चाहेंगे क्यों कि आप हमेशा क्षेत्र में सक्रिय रहतें हैं और लाकडाऊन के नियमों का पालन कर आज भी सक्रिय हैं?

जवाब-मैं लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपनी विधानसभा के सभी विकास क्षेत्रों में निकला हूं, जहां भी कहीं कोई समस्या चाहे वह खाने की रही हो अथवा दवा की या कहीं कोई किसी को आने जाने की हो तो उसे सुनकर तुरंत निस्तारित किया गया है. जहां निराश्रित लोगों को राशन की आवश्यकता थी वहां राशन पहुंचाया गया है, और कोई भी समस्या किसी तरह की भी आई है उसके समाधान लिए हमने कोई कमी नहीं छोड़ी है. सैनीटॉयजिंग के लिए हमने चार विकास खंडों में दो मशीनों का निर्माण करवा कर हर ग्राम में सैनिटाइजिंग का कार्य नियमित रूप से करवा रहे हैं. इसके अलावा हमने पीपीई किट से अपनी विधानसभा के सभी थानों को और स्वास्थ्य केंद्रों को आच्छादित किया है. सैनिटाइजर व मास्क भी वितरित किए हैं. हम लोगों ने मिलकर जो हमारे सुरक्षाकर्मी हैं, स्वास्थ्य कर्मी हैं, सफाई कर्मी है, पुलिसकर्मी हैं, बैंक कर्मी, सभी पत्रकार बंधुओं व प्रशासन के लोगों का बहुत-बहुत अभिनंदन करने का कार्य किया है और हमारा कर्तव्य भी है कि हम इन कोरोना योद्धाओं का हृदय से सम्मान करें और इनका अभिनंदन करें.

सवाल- अब भी क्षेत्र की जनता में कुछ ऐसे लोग हैं जिनको मदद नही मिल पायी है. उनके लिए क्या प्रयास है?

जवाब-ऐसे लोगों की सूची बहुत कम है जैसे कि मैंने बताया कि हमारे कार्यालय द्वारा समस्याओं को निस्तारण हेतु कुछ नंबर जारी किए गए हैं. उन पर जो भी समस्या क्षेत्र की जनता द्वारा अथवा बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं द्वारा बताएं जाती है. उसे तुरंत निस्तारित किया जाता है. फिर भी कहीं कोई रह गया है उसके लिए पुनः मेरा निवेदन है कि मेरे कार्यालय द्वारा जारी किए गए नंबरों पर अपनी समस्या से अवगत कराएं. किस समस्या को तुरंत निस्तारित किया जाएगा.

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital