लॉकडाउन में कैसे कर रहे जनता की सेवा: भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव कुमार गुप्ता से सीधी बातचीत

लॉकडाउन में कैसे कर रहे जनता की सेवा: भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव कुमार गुप्ता से सीधी बातचीत

कोरोना संक्रमण को लेकर देश में लागू किये गए लॉकडाउन के दौरान लोकभारत लगातार जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, राजनैतिक दलों के नेताओं और आम जनता से बातचीत कर रहा है। हमारी कोशिश है कि हम आपकी बात आपके जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचाएं। इसी क्रम में आज हमारे सहयोगी विजय श्रीवास्तव ने बात की दातागंज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव कुमार गुप्ता से बात की।

सवाल-राजीव जी आप लाकडाऊन का किस तरह पालन कर रहे हैं?

जवाब- जब से सरकार ने लाकडाऊन के आदेश दिए तब से आज तक लाकडाऊन और लाकडाऊन संबन्धी सरकार के निर्देशो का मै लगातार पालन कर रहा हूँ. इसके अलावा मै कोरोना महामारी से सम्पूर्ण भारतवर्ष के रक्षार्थ नित्य प्रति ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारा देश जल्द इस महामारी से निजात पाये. इसके बाद मै लगभग रोज ही स्वयं सेवक बंधुओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं नगर एवं क्षेत्र की आम जनता से वाट्सएप और फोन के माध्यम से लगातार संपर्क में हूँ और उनसे भी लाकडाऊन का पालन करने की लगातार अपील करता रहा हूँ. इसके साथ ही क्षेत्र में दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों की जानकारी लेकर उनकी यथा संभव मदद कराने की कोशिश करता हूँ और खुद भी मदद करता हूँ तथा अपने कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित करता हूं.

सवाल-लाकडाऊन 3.0 के बाद सरकार की तरफ से कुछ राहत दी गई है, आपके नगर के लोग सरकार की गाइडलाइन का किस तरह पालन कर रहे हैं?

जवाब-लाकडाउन 3.0 के बाद सरकार द्वारा दी गयी राहत में हमारे नगर के सभी व्यापारी बंधु व क्षेत्र की जनता लाकडाउन एवं सोसल डिस्टेसिंग के साथ साथ सरकार की गाइड लाईन का पालन कर रहे है. इसके साथ ही सरकार ने जिन दुकानदारों को को छूट दी गयी है. वही दूकानें खोली जा रहीं हैं जिसमे व्यापारियों ने दुकानों के आगे 1-1 मीटर दूर गोले के घेरे में ग्राहकों को खड़ा कर क्रमशः एक एक करके हाथ सैनेटाइज कराकर उनको सामान उपलब्ध कराते हैं.

सवाल-आप जिले और क्षेत्र में जरूरतमंद जनता की समस्याओं का समाधान किस तरह करा रहे हैं?

जवाब-मैंने अपनी व्यक्तिगत आय से पीएम केयर्स फंड में 51000/-रू दान किये तथा सैकडौं पार्टी कार्यकर्ताओं व्यापारी बंधुओं को प्रेरित कर उनसे भी दान करवाया. मैंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लाकडाउन -1 से लेकर अब तक लगातार नगर व क्षेत्र में रह रहे गरीब दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों को जो हो सकता था मदद की और उनकी समस्याओं का समाधन कराने का प्रयास किया और यह आगे भी जारी रहेगा. इसके अलावा मैंने लगभग 200 निराश्रित गरीब परिवारों का राशन एवं अन्य खर्च वहन करने का स्वयं भी जिम्मा ले रखा है,सरकार द्वारा सभी गरीब परिवारों को फ्री राशन वितरण की जानकारी भी मै लगातर क्षेत्र की जनता को टेलीफोन के माध्यम से दे रहा हूँ और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा राज्य से बाहर मजदूरी करने गये मजदूरों को बापस लाने हेतु राज्य परिवहन निगम द्वारा जारी किए गए फोन नंबर एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी समस्या दर्ज करने के लिए बता रहा हूँ.

सवाल- आप पार्टी और और संगठन के बहुत ही वफादार माने जाते है, लाकडाऊन में संगठन और पार्टी की तरफ से क्या निर्देश मिले और क्या वार्ता हुई?

जवाब-विजय जी, मैं काफी लम्बे समय से पार्टी को पूर्ण रूप से समर्पित हूं. पार्टी और संगठन हमेशा से आम जनता के हित के लिए काम कर रहा है और किया है. पार्टी ने मुझे जनता के हित में कार्य करने के निर्देश दिए हैं. साफ तौर से कहा गया है कहीं भी किसी को परेशानी ना हो, किसानों को समस्या ना हो, मजदूरों को समस्या ना हो, किसी को खाने की समस्या ना हो, किसी को दवा की समस्या ना हो. इन सभी समस्याओं का निदान हम और हमारा संगठन मिलकर करें और जहां पर भी प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता हो वहां पर प्रशासन का सहयोग भी लिया जाए. सारे लोग मिलकर जनमानस के कल्याण के लिए बिना भेदभाव के जो भी समस्या आ रहीं है, उनका निदान जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया है और उसका निर्देश का पालन पार्टी का एक एक कार्यकर्ता कर रहा है.

सवाल-भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से आपकी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से वार्ता हुई है, सिर्फ कोरोना वायरस से निबटने के लिए चर्चा हुई या कुछ राजनीतिक विषय पर भी वार्ता हुई?

जवाब-वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख मा.श्री राम लाल जी भाई साहब प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल जी तथा फोन पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मा.श्री भवानी सिंह जी, ब्रज क्षेत्रीय अध्यक्ष-श्री रजनीकांत माहेश्वरी जी एवं अन्य पार्टी और संगठन के नेताओं से भी फोन पर वार्ता हुई. उन्होंने जनता की सेवा करने के लिए निर्देश दिया है कि नियमानुसार लॉक डाउन का पालन करते हुए जनसेवा का कार्य किया जाएगा। इसमें जिलाधिकारी और जरूरत पड़ने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का सहयोग भी लिया जाए. जहां कहीं भी किसी तरह की कोई समस्या या परेशानी होगी, वहां पर हम लोग मिलकर जनता की समस्याओं को दूर करेंगे. लेकिन भयानक महामारी कोविड 19 से निबटने के लिए हमको सामाजिक दूरी बनाए रखना अति आवश्यक होगा. घरों में अंदर रहकर स्टे होम स्टे सेफ का पालन करना पड़ेगा. लोगों को मास्क अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए. सरकार हर गरीब की समस्या को सुनने के लिए तैयार है, किसी को कहीं पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. जो भी समस्याएं आ रही हैं उनको तुरंत निस्तारित भी किया जा रहा है और जो बड़ी समस्याएं सामने आती हैं उनको हम अपने हाईकमान को अवगत करवा देते हैं. उन्हीं के आदेशानुसार हम क्षेत्र की जनता की लगातार मदद कर रहे है.

सवाल-आप अपनी पार्टी के कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्षों से क्या अपील करना चाहेंगे जो लगातर गाँव में लोगों की मदद कर रहे है?

जवाब- विजय जी, सबसे पहले तो मैं कोरोना योद्धाओं डाक्टर्स पुलिसकर्मी सफाई कर्मचारियों एवं पत्रकार बंधु जो कि लगातार विना किसी भेदभाव के देश सेवा में लगे है, उनको नमन करता हूँ. इसके साथ ही मै क्षेत्र और जिले के लोगों से इनका सम्मान करने की अपील भी करूँगा अपने जिले एवं क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं तथा वूथ अध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में एकजुट हो यथासंभव गरीब परिवारों को खाद्यान्न एवं दवा हेतु धनराशि प्रदान करने की अपील करूंगा. तथा इस वैश्विक संकट से निपटने हेतु लाकडाउन तथा सोसल डिस्टेंसिंग के नियमों का कठोरता से पालन करें और दूसरों से भी पालन करने के लिए निवेदन करें. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें, जरूरत के समय बाहर निकलने पर मास्क लगाये रखने तथा हर 30 मिनट बाद हाथों को सैनेटाइज करने तथा बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को 14 दिन तक घर से बाहर कौराइनटाइन रहने हेतु विशेष आग्रह करू़गा और उनको बताना चाहूंगा कि सुरक्षा ही बचाव है हम लोगों की जागरूकता ही इस महामारी से निजात पाने में सफल साबित होगी.

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital