पूर्व सीएम की चुनौती: कल चुनाव हो जाएं तब भी आसानी से बनेगी कांग्रेस की सरकार

पूर्व सीएम की चुनौती: कल चुनाव हो जाएं तब भी आसानी से बनेगी कांग्रेस की सरकार

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि राज्य में कल विधानसभा चुनाव हो जाएँ तब भी बहुत आसानी से हमारी सरकार बनेगी।

गुरुवार को प्रेस कॉंफ्रेंस में पत्रकारों के सवालो के जबाव देते हुए सिद्धारमैया मुख्यमंत्री येदुरप्पा के उस बयान का जबाव दिया जिसमे उन्होंने कहा था कि कर्नाटक में उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। सिद्धारमैया ने कहा कि अब उनकी कुर्सी डगमगा रही है तो वे ऐसी बात कर रहे हैं।

पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि अपनी सीट बचाने के लिए वो दावा कर रहे हैं कि 60 प्रतिशत बीजेपी प्रत्याशियों ने ग्राम पंचायत के चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा प्रत्याशी कांग्रेस के जीते हैं।

सिद्धारमैया ने बीजेपी कोचुनौती देते हुए कहा कि हमे इसकी चिंता नहीं, यदि कल भी राज्य में चुनाव हो जाएँ तो हमारी आसानी से पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि कर्नाटक की सरकार कैसे चल रही है।

गौरतलब है कि कर्नाटक में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस और जनता दल सेकुलर की मिलीजुली सरकार बनी थी लेकिन जेडीएस और कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे देने के कारण यह सरकार अल्पमत में आ गई और एक बार फिर बीएस येदुरप्पा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital