पीएम देश को बताएं कोरोना से लड़ाई में भारत क्यों रहा असफल: चिदंबरम

पीएम देश को बताएं कोरोना से लड़ाई में भारत क्यों रहा असफल: चिदंबरम

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ मोदी सरकार के प्रयासों को असफल और अपर्याप्त बताया है। चिदंबरम ने सवाल उठाया कि जब दुनिया के कई देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सफल रहे तो भारत असफल क्यों रहा।

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि “मैंने भविष्यवाणी की थी कि 30 सितंबर तक संक्रमितों की संख्या 55 लाख तक पहुंच जाएगी, मैं गलत हूं। भारत 20 सितंबर तक उस संख्या तक पहुंच जाएगा। सितंबर के अंत तक यह संख्या 65 लाख को छू सकती है।”

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि “विश्व का एकमात्र देश जो लॉकडाउन रणनीति का लाभ नहीं उठा रहा है वह भारत प्रतीत होता है। पीएम मोदी ने वादा किया था कि हम 21 दिनों में कोरोनोवायरस को हरा देंगे, यह बताना चाहिए कि जब अन्य देश सफल हुए हैं तो भारत क्यों असफल रहा।”

एक अन्य ट्वीट में चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “वित्त मंत्रालय के पास 2020-21 की Q1 में अभूतपूर्व नकारात्मक वृद्धि के लिए स्पष्टीकरण का एक भी शब्द नहीं है। लेकिन यह भारत के लोगों को गुमराह करने और V आकार की वसूली की भविष्यवाणी करने के अपने पुराने खेल पर वापस आ गया है।”

चिदंबरम ने कहा कि “लोग यह नहीं भूलें हैं कि वित्त मंत्रालय ने पिछले 15 महीनों के लिए V आकार की वसूली का वादा किया गया था।” गौरतलब है कि जीडीपी के आंकड़े आने के बाद से ही कांग्रेस अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर रही है। वहीँ कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लागू किये गए लॉकडाउन को लेकर भी कांग्रेस समय समय पर सवाल उठाती रही है।

कांग्रेस सरकार से लगातार पूछ रही है कि जब देश में कोरोना संक्रमित मामलो की तादाद बेहद कम थी तब सरकार ने लॉकडाउन लगाया लेकिन कोरोना संक्रमित मामलो की तादाद लगातार बढ़ने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू क्यों की गई है। अभी हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जाने माने अर्थशास्त्रियों से बातचीत में लॉकडाउन से जनता पर पड़ने वाले आर्थिक असर को लेकर बातचीत की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital