मध्यप्रदेश: पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अपने 400 से अधिक समर्थको के साथ कांग्रेस में शामिल
![मध्यप्रदेश: पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अपने 400 से अधिक समर्थको के साथ कांग्रेस में शामिल](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2020/07/madhya-pradesh-bjp-leader.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
भोपाल ब्यूरो। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता के.एल अग्रवाल अपने 400 से अधिक समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने के एल अग्रवाल को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
इस अवसर पर के एल अग्रवाल ने कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काम से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं और भले ही कांग्रेस पार्टी बामोरा सीट से किसी को भी टिकिट दे लेकिन उनका पहला उद्देश्य उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया को चुनाव हराना है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि आने वाला उपचुनाव मध्य प्रदेश का भविष्य है, सत्ता में आने पर हम पूरा कर्जा माफ करेंगे। उपचुनाव में कांग्रेस दोबारा वापसी करेगी और मध्यप्रदेश में फिर से कांग्रेस का झंड़ा लहराएगा।
उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बिकाऊ माल बीजेपी में चला गया है। वह हर जगह पैसे लेकर समझौते कर रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी में बहुत से लोग परेशान हैं, दुखी हैं। पार्टी में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही लेकिन वे अभी सामने नहीं आ रहे हैं।
गौरतलब है कि केएल अग्रवाल गुना जिले के बामोरा से विधायक और भाजपा सरकार में राज्यमंत्री भी रहे हैं, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान बगावती तेवरों के चलते उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद से ही अग्रवाल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लग रही थीं।