गहलोत सरकार का तख्ता पलटने की कोशिशों के मिले सबूत, मामला दर्ज, बीजेपी नेता गिरफ्तार

गहलोत सरकार का तख्ता पलटने की कोशिशों के मिले सबूत, मामला दर्ज, बीजेपी नेता गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधायकों की खरीद फरोख्त कर गहलोत सरकार का तख्ता पलटने की साजिश का खुलासा हुआ है। राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल एसओजी ने राज्य में विधायकों की खरीद फरोख्त और निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने के आरोपों में शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया है।

वहीँ विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में ब्यावर के दो भाजपा नेताओं भरत मालानी और अशोक सिंह का नाम सामने आया है। इन्हें ब्यावर उदयपुर से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि “हम सब साथ मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं पर BJP ने मानवता की सारी हदें पार कर दी हैं। एक तरफ हम जीवन और आजीविका बचाने में लगे हैं और दूसरी तरफ ये सरकार गिराने में लगे हैं। ये लोग सरकार कैसे गिरे कैसे खरीद फरोख़्त करें इस काम में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि “मेरे जितने भी साथी हैं सबको सरकार बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। जब वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे तब ये बात नहीं थी पर 2014 के बाद भाजपा को इतना घमंड आ गया है कि खुल के देश के सामने आकर धर्म, जाति के नाम पर लोकतंत्र की हत्या करने में लगी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के ऊपर अटैक करने के लिए ये अपने मंत्रिमंडल को उतारते हैं। ये कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे पर अब कांग्रेस के नाम से डरते हैं। राजस्थान में सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी, 5साल चलेगी और अगला चुनाव जीतने की तैयारी में लग गई है।

एसओजी जांच में हुआ खुलासा:

गौरतलब है कि राजस्थान में राज्य सभा चुनाव से पहले विधायकों की कथित तौर पर खरीद फरोख्त की कोशिशों का खुलासा हुआ है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप राजस्थान(एसओजी) की जांच में खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि राज्य सभा चुनाव से पहले राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का तख्ता पलट करने के लिए चाल चली गई।

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बताया कि हथियारों की तस्करी से जुड़े मामले में दो मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लिया हुआ था। इन नंबरों पर हुई बातचीत से सामने आया कि राज्यसभा चुनाव से पहले सरकार गिराने की साजिश रची गई थी। विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने की भी जानकारी सामने आई है। यह खुलासा कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की रिपोर्ट पर जांच के बाद एसओजी ने किया है।

कांग्रेस विधायकों ने जारी किया संयुक्त बयान:

राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिशों को लेकर कांग्रेस के 24 विधायकों ने संयुक्त बयान जारी किया है। विधायकों ने अपने बयान में कहा है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार गिराने की साजिश रची।

24 विधायकों के आरोप वाला यह संयुक्त बयान विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी एवं उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के हस्ताक्षरों से जारी किया गया है। बयान में विधायकों ने कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त की कोशिशों का आरोप लगाते हुए इसे भाजपा को कथित ‘अलोकतांत्रिक एवं भ्रष्ट आचरण’ करार दिया है।

संयुक्त बयान में 24 विधायकों के नाम दिए गए हैं जिनमें लाखन सिंह, जोगेंद्र सिंह अवाना, मुकेश भाकर, इंद्रा मीणा, वेद प्रकाश सोलंकी और संदीप यादव के नाम भी शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital