चीन मुद्दे पर राहुल ने फिर बोला हमला “पीएम को छोड़कर हर देशवासी को सेना पर भरोसा”

चीन मुद्दे पर राहुल ने फिर बोला हमला “पीएम को छोड़कर हर देशवासी को सेना पर भरोसा”

नई दिल्ली। चीन के साथ चल रहे विवाद को लेकर एक बार फिर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर ट्वीट पर पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा कि हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता पर विश्वास करता है, पीएम को छोड़कर, जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे।’

पूर्वी लद्दाख में चीन द्वारा भारतीय सीमा में अतिक्रमण के मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि भारत सरकार लद्दाख मामले में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला से अपने संबोधन में चीन का नाम लिए बिना कहा था कि “भारत की संप्रभुता का सम्मान सर्वोपरि है।” अपने भाषण में पीएम ने कहा था, ‘‘नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लेकर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश ने, देश की सेना ने उसे उसी की भाषा में जवाब दिया है।’’

प्रधानमंत्री ने गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा था कि आतंकवाद हो या विस्तारवाद, भारत आज इनका डटकर मुकाबला कर रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital