नतीजे घोषित होने से पहले ही हरीश रावत ने बताया, ‘कांग्रेस को मिलेंगी इतनी सीटें’

नतीजे घोषित होने से पहले ही हरीश रावत ने बताया, ‘कांग्रेस को मिलेंगी इतनी सीटें’

नई दिल्ली। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान संपन्न हो गया है लेकिन नतीजों का एलान 10 मार्च को होगा। वहीँ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने चुनाव परिणामो को लेकर बड़ा बयान दिया है। रावत ने मतदान के एक दिन बाद, मंगलवार को बताया कि कांग्रेस को कुल कितनी सीटें मिलेंगी।

हरीश रावत ने दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस को 70 में से 48 सीटें मिलेंगी और राज्य में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, “धामी ने भाजपा का स्वाभिमान बचाया, नहीं तो उसे भारी हार का सामना करना पड़ता।”

पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तराखंड चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख हरीश रावत ने कहा कि “मैं स्पष्ट रूप से देख सकता हूं कि कांग्रेस 48 सीटों के साथ चुनाव जीत रही है। हालांकि करीब छह विधानसभा सीटों पर अच्छी टक्कर है। मैंने उत्तराखंड के लोगों से इस बार कांग्रेस को वोट देने की अपील की ताकि अगले पांच साल के लिए यहां सरकार बनाई जा सके।”

उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पर तंज कस्ते हुए कहा कि “मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भाजपा की सम्मान बचाने के लिए बधाई देना चाहता हूं क्योंकि पार्टी को चुनाव में 20 से कम सीटें मिलने जा रही हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि इस बार लोगों का फैसला उनके खिलाफ गया है, लेकिन उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके बड़े भाई हरीश रावत की इच्छाएं उनके साथ हैं।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital