इटावा : कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत
इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकरनगर क्षेत्र में कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य जख्मी हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि चकरनगर थाना क्षेत्र में चकरनगर-सहसौं मार्ग पर भोआ गांव के निकट बुधवार शाम एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में विजय कुमार (45) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना में कुमार का एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें