अर्नब गोस्वामी के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाने वाले विधायक के यहाँ ईडी की छापेमारी

अर्नब गोस्वामी के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाने वाले विधायक के यहाँ ईडी की छापेमारी

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में रिपब्लिक टीवी के मुख्य सम्पादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने वाले शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के आवास और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। इतना ही नहीं प्रताप सरनाईक के बेटे विहांग को ईडी दफ्तर लाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने शिवसेना के विधायक के बेटे विहंग सरनाईकको ठाणे स्थित उनके आवास से हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत ठाणे और मुंबई में सरनाईक से जुड़े 10 स्थानों पर तलाशी की गई है।

शिवसेना विधायक के यहाँ ईडी की छापेमारी पर शिवसेना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों को चुप कराने के लिए ईडी, आईटी, सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। आज की छापेमारी सिर्फ प्रतिशोध है। ईडी केवल केंद्र की सनक और मनमर्जियों को लागू करने के लिए काम कर रही है।

वहीं, एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक हमेशा बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं, यही वजह है कि उनके यहां छापेमारी की जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital