बिहार विधानसभा में मिलीं शराब की बोतलें, विपक्ष ने नीतीश सरकार को घेरा

पटना। बिहार में जहां राज्य सरकार शराब बंदी के दावे कर रही है वहीँ अब लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाली विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलने से हड़कंप मच गया है। इस मामले के खुलासे के बाद विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर हो गया है।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा परिसर से शराब की खाली बोतलें मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, “विधानसभा परिसर में शराब ही शराब। यह अति है। मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश जी को अब एक सेंकड भी सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री कल इसी परिसर में एनडीए के विधायकों को संकल्प दिला रहे थे। जो विधायक उनसे शराबबंदी की विफलता पर सवाल कर रहे थे उन्हें वो डांट रहे थे।”
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी यादव ने कहा,”अदभुत! बिहार विधानसभा परिसर के अंदर में शराब की बोतलें बरामद। अभी शीतकालीन सत्र चल रहा है। सीएम के चेंबर से मात्र चंद कदम की दूरी पर विभिन्न ब्रांड की शराब ही शराब उपलब्ध। कड़ी सुरक्षा के बीच चालू सत्र में ही विधानसभा में शराब मिल रही है, शेष बिहार की आप बस कल्पना कीजिए! शर्मनाक!”
बिहार विधानसभा परिसर से शराब की बोतलें मिलने पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार निकम्मी और अपंग हो गई है इसलिए शराब बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रही है। अफसरों के घरों में चेकिंग कराएं, सब जगह चेकिंग कराएं सब जगह से शराब मिलेगी।
वहीँ इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस चीज़ को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम मुख्य सचिव और DGP को इस पर कार्रवाई करने के लिए कहेंगे। अगर यहां शराब की बोतल आई है तो इसका मतलब कोई गड़बड़ कर रहा है और उसको छोड़ना नहीं चाहिए।
बिहार विधानसभा में शराब की खाली बोतलें मिलने पर बिहार के डीजीपी एस.के. सिंघल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है। हम और मुख्य सचिव मौके पर पहुंचे हैं। खाली बोतलें सीज कर ली गई हैं, उसकी जांच की जा रही है। इसके पीछे जो भी कारण है अभी उस पर कुछ जानकारी नहीं दे सकते हैं। उस जगह के आस-पास कोई CCTV कैमरा नहीं लगा है। आगे की कार्रवाई जारी है।