5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम: असम में कांटे की टक्कर, बंगाल में टीएमसी आगे

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम: असम में कांटे की टक्कर, बंगाल में टीएमसी आगे

नई दिल्ली। 5 राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना का काम शुरू होने के बाद रुझान आना शुरू हो गए है। शुरूआती रुझान में असम में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नज़र आ रही है। वहीँ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।

खबर लिखे जाने तक असम में कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है वहीँ बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है। 1 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। हालांकि ये अभी शुरुआती रुझान हैं, दोपहर बाद तस्वीर पूरी तरह साफ़ हो पाएगी।

वहीँ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। खबर लिखे जाने तक तृणमूल कांग्रेस 48 सीटों पर और बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है।

केरल में एक बार फिर वाम दलों के गठबंधन वाले एलडीएफ को बढ़त मिलती दिख रही है। खबर लिखे जाने तक एलडीएफ 05 सीटों पर और कांग्रेस वाला गठबंधन यूडीएफ 01 सीट पर आगे चल रहे हैं।

तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक डीएमके-कांग्रेस गठबंधन 07 सीटों पर और सत्तारूढ़ एआईएडीएमके- बीजेपी गठबंधन 01 सीट पर आगे चल रहे हैं।

पुड्डुचेरी में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक यहां बीजेपी उम्मीदवार 04 सीटों पर आगे चल रहे हैं वहीँ कांग्रेस उम्मीदवार 01 सीट पर आगे चल रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital