कोरोना काल में कैसे होंगे चुनाव: अगले तीन दिनों में गाइलाइन जारी करेगा चुनाव आयोग
नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग अपनी तैयारियों में जुटा है। कोरोना संक्रमण के बीच कैसे मतदान कराया जाएगा, इसके लिए भी चुनाव आयोग तैयारियां कर रहा है।
चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर आगामी तीन दिनों में विस्तृत और व्यापक गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। इससे पहले चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव कराये जाने के तरीके को लेकर सभी राजनैतिक दलों से सुझाव मांगे थे।
इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक में भी चुनाव प्रचार को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनके सुचाव मांगे थे तथा राज्यों के चुनाव अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कोरोना संकट को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक चुनाव के दौरान विस्तृत योजना बनाएं।
कोरोना काल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर राजनैतिक दलों और राज्यों में चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों से मिले सुझावों के आधार पर चुनाव आयोग ने अपनी नीति तैयार कर ली है और अगले तीन दिनों में चुनाव आयोग इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगा।