पांच राज्यों के विधानसभा चुनावो की तारीख का एलान आज

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावो की तारीख का एलान आज

नई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव आयोग कार्यक्रम का एलान करेगा। जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमे असम, केरल, ​तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं।

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के एलान के लिए चुनाव आयोग ने आज शाम 4.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगा। सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल के चरणों में कराये जा सकते हैं।

जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं वहां चुनाव की तारीखें एलान होने से पहले ही चुनावी माहौल चरम पर है। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने अपने शीर्ष नेताओं को एक महीने पहले से ही चुनाव प्रचार में उतारा हुआ है।

गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद लगातार पश्चिम बंगाल के दौरे कर रहे हैं। इतना ही नहीं पार्टी ने चुनावी कार्यक्रम के एलान से पहले ही कई दिग्गजों को बंगाल में तैनात कर दिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital