महंगी पड़ी बिरियानी: चुनाव आयोग ने योगी को भेजा नोटिस

महंगी पड़ी बिरियानी: चुनाव आयोग ने योगी को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित सभाओं में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार शाहीन बाग़ में बिरियानी खिलाने का नाम लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमले बोले थे।

फिलहाल योगी आदित्यनाथ को बिरयानी भारी पड़ती दिख रही है। चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी करते हुए 7 फरवरी शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है।

चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को यह नोटिस 01 फरवरी को करावल नगर में दिए उनके विवादित भाषण को लेकर नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ के भाषण को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है।

क्या कहा था योगी आदित्यनाथ ने:

दिल्ली में एक जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि आज आतंकवादियों को बिरयानी नहीं खिलाई जा रही है। बिरयानी खिलाने का शौक या तो कश्मीर के अंदर कांग्रेस को था या फिर बिरयानी खिलाने का शौक शाहीन बाग जैसी घटनाओं में केजरीवाल को है।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान का एक मंत्री केजरीवाल के समर्थन में अपील कर रहा है यानी उसे दिल्ली की जनता पर विश्वास नहीं है। वो अपने पाकिस्तान के आकाओं से कह कर अपने पक्ष में बयान दिलावा रहे हैं। इन चेहरों को पहचान लीजिए और ये देश की सुरक्षा के लिए घातक हैं।

चुनाव के दौरान योगी ने कई बार आपत्तिजनक बयान दिये :

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान आयोजित सभाओं में योगी आदित्यनाथ ने लगातार विवादित बयान दिए। उन्होंने न सिर्फ शाहीन बाग़ का नाम लेकर ऊलजलूल बयान दिए बल्कि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान उनकी ज़ुबान पर बिरियानी, पाकिस्तान और शाहीन बाग़ ही रहे।

इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर यहाँ तक कह दिया कि शिवभक्तों के रास्ते में कोई व्यवधान डालेगा तो वह बोली से नहीं तो गोली से तो मान ही जाएगा।

आम आदमी पार्टी ने जताया था एतराज:

योगी आदित्यनाथ द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का नाम लेकर दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा एतराज जताते हुए चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की थी। आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर तत्काल रोक के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital