उपचुनाव में किसी गुट को नहीं मिलेगा शिवसेना का चुनाव चिन्ह, हाईकोर्ट जायेगा ठाकरे गुट

उपचुनाव में किसी गुट को नहीं मिलेगा शिवसेना का चुनाव चिन्ह, हाईकोर्ट जायेगा ठाकरे गुट

मुंबई। शिव सेना के चुनाव चिन्ह धनुष और तीर को लेकर शिंदे गुट द्वारा किये गए दावे पर चुनाव आयोग ने फ़िलहाल चुनाव चिन्ह को अस्थाई तौर पर फ्रीज करने का फैसला किया है।

तीन नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र के अंधेरी विधानसभा सीट के उपचुनाव में उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट दोनों ही शिवसेना का चुनाव चिन्ह इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। हालांकि सूत्रों ने चुनाव आयोग के हवाले से कहा कि फ़िलहाल यह रोक अस्थाई है।

दोनों गुटों को वर्तमान उप-चुनावों के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रतीकों की सूची दी जाएगी। दोनों को अलग-अलग प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा, जिनमें से वे एक का चुनाव कर सकते हैं।

बता दें कि शिवसेना के ‘तीर धनुष’ चिह्न पर शिवसेना के एकनाथ शिंदे खेमे ने अपना दावा किया है। शिवसेना किसकी है और उसका चुनाव चिन्ह किस खेमे के पास रहेगा? इस पर अभी फैसला होना है लेकिन विधानसभा उपचुनाव में एकनाथ शिंदे द्वारा शिवसेना का चुनाव चिन्ह मांगे जाने के कारण चुनाव आयोग ने फ़िलहाल दोनों गुटों को तीर और धनुष चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल करने से रोक दिया है।

हाईकोर्ट जाएगा ठाकरे गुट:

चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा के उपचुनाव में चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना के धनुष-बाण चुनाव चिह्न को फ्रीज करने पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत (ठाकरे गुट) ने कहा कि बिना सुनवाई, बिना जांच के इन्होंने हमारे चुनाव चिह्न को फ्रीज कर दिया है। देश तानाशाही की तरफ जा रहा है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हम बॉम्बे हाईकोर्ट जाएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital