बिहार विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

पटना ब्यूरो। बिहार में इस वर्ष अक्टूबर नंबवर तक होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक 26 जून को बुलाई गई है। इस बैठक में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावो को लेकर चर्चा होगी।

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजुनाथ कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों की राय के आधार पर बिहार में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

वहीँ सूत्रों की माने तो सर्वदलीय बैठक में चुनाव आयोग डिजिटल चुनाव को लेकर भी राजनैतिक दलों की राय ले सकता है। सूत्रों के मुताबिक इस बार कोरोना संक्रमणके चलते विधानसभा चुनावो में कई तरह के बदलाव भी संभव हैं।

माना जा रहा है कि चुनाव आयोग कोरोना महामारी के बीच विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया को लेकर कुछ बदलाव या ज़रूरी दिशा निर्देश जारी कर सकता है।

25 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बिहार से जुड़े उन तमाम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिन्हे स्थाई तौर पर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital