महंगी पड़ी बदज़ुबानी- कपिल मिश्रा के चुनाव प्रचार करने पर लगी पाबंदी

महंगी पड़ी बदज़ुबानी- कपिल मिश्रा के चुनाव प्रचार करने पर लगी पाबंदी

नई दिल्ली। दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा को उनकी बदज़ुबानी महंगी पड़ी है। चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा के चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी है। हालाँकि यह पाबंदी 48 घंटो के लिए लगायी गई है।

चुनाव आयोग ने यह पाबंदी कपिल मिश्रा के उस बयान के बाद लगाई है जिसमे उन्होंने शाहीन बाग़ को मिनी पाकिस्तान कहा था। इसके अलावा कपिल मिश्रा ने यह भी ट्वीट कर कहा था कि आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सड़कों पर ‘हिंदुस्तान और पाकिस्तान’ का मुकाबला होगा।

कपिल मिश्रा के चुनाव प्रचार पर पाबंदी वाला आदेश शनिवार शाम 5 बजे से लागू होगा। उनके खिलाफ जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उनके खिलाफ मॉडल टाउन थाने में शुक्रवार देर शाम लिखित शिकायत दी गई, जिसके आधार पर उन पर आचार संहिता का उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

कपिल मिश्रा के ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान पर रिटर्निंग ऑफिसर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। वहीं, चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज कराया था।

कपिल मिश्रा की सफाई:

मामला दर्ज होने के बाद कपिल मिश्रा ने शनिवार को अपने ट्वीट में सफाई देते हुए कहा कि “आप और कांग्रेस जमीन पर चुनाव हार रहे हैं, इसलिए वे इसे पुलिस स्टेशन, अदालत और कागज पर लड़ना चाहते हैं। मैंने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है और सच बोला है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital