दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार समाप्त, तेजस्वी यादव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
नई दिल्ली। बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का काम आज समाप्त हो गया है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा।
दूसरे चरण के चुनाव के लिए 94 सीटों पर कुल 1463 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण में भी नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
इस चरण में चार मंत्री पटना साहिब से नंद किशोर यादव, मधुबन से राणा रणधीर सिंह,नालंदा से श्रवण कुमार और हथुआ से रामसेवक सिंह चुनाव मैदान में हैं। इनके अलावा कुम्हरार से अरुण सिन्हा, चेरिया बरियारपुर से मंजू वर्मा, राघोपुर से तेजस्वी यादव, हसनपुर से तेजप्रताप यादव सहित कई प्रमुख नेता चुनाव मैदान में हैं।
इन बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर:
इस चरण में चार मंत्री पटना साहिब से नंद किशोर यादव, मधुबन से राणा रणधीर सिंह,नालंदा से श्रवण कुमार और हथुआ से रामसेवक सिंह चुनाव मैदान में हैं। इनके अलावा कुम्हरार से अरुण सिन्हा, चेरिया बरियारपुर से मंजू वर्मा, राघोपुर से तेजस्वी यादव, हसनपुर से तेजप्रताप यादव सहित कई प्रमुख नेता चुनाव मैदान में हैं।
इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा पटना के बांकीपुर सीट से मैदान में हैं। उनकी लड़ाई है बीजेपी के मौजूदा विधायक नितिन नवीन से। कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय गोविंदगंज से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला है एलजेपी के मौजूदा विधायक राजू तिवारी से। इस सीट पर बीजेपी के सुनीलमणि त्रिपाठी भी चुनाव लड़ रहे हैं।
आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने पूरी ताकत प्रचार में झौंकी। जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आज चार रैलियों को संबोधित किया वहीँ राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी रखा।
किसने क्या कहा:
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने संबोधन में परिवारबाद का मामला उठाया। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर परिवारबाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार में एक तरफ ‘डबल इंजन’ की सरकार है , तो दूसरी तरफ ‘डबल-डबल युवराज’ हैं। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश चुनाव में जो हाल ‘डबल-डबल युवराज’ का हुआ, वही हाल बिहार में भी खासतौर पर जंगलराज के युवराज का होगा।
पीएम मोदी के आरोपों पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यह नहीं बताया कि डबल इंजन सरकार के चलते बिहार की बेरोजगारी दर 46.6% क्यों है? बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों होता है? NCRB के आंकड़ों में बिहार अपराध में अव्वल क्यों है? नीति आयोग के अनुसार शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्रों में बिहार फिसड्डी क्यों है?’
वहीँ कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि “मां. मोदी जी, 2015 चुनाव में नीतीश कुमार जी को ’18वीं सदी की मानसिकता वाला’ बता गए थे। आज उन्हें छपरा में ‘डबल इंजन’ बता रहे। सच ये है कि ये ‘डबल धोखे’ की सरकार है। एक ‘जुमलेबाज’ और एक ‘धोखेबाज’, बिहार की जनता करेगी दोनों का इलाज!#बोले_बिहार_बदलें_सरकार।”
तेजस्वी ने तोडा लालू का रिकॉर्ड:
चुनाव प्रचार और भीड़ के मामले में तेजस्वी यादव ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने राजद सुप्रीमो और अपने पिता लालू प्रसाद यादव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक ही दिन में 19 रैलियों को संबोधित कर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। उन्होंने शनिवार को बिहार के अलग-अलग इलाकों में हैलीकॉप्टर के माध्यम से 17 रैलियां की। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने सड़क मार्ग से भी दो प्रचार रैलियों को संबोधित किया।