मध्यप्रदेश: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रचार में दिग्गजों ने बहाया पसीना

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में 28 सीटों के उपचुनाव के लिए आज प्रचार का काम समाप्त हो गया है। मंगलवार को 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा तथा चुनाव परिणाम 10 नवंबर को घोषित किये जाएंगे।
आज प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कद्दावरों ने प्रचार में जमकर पसीना बहाया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुरैना और ग्वालियर में रोड शो किया। उन्होंने ग्वालियर में प्रेस कांफ्रेंस भी की।
जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास, मंदसौर, आगर और राजगढ़ में जनसभाओं को संबोधित किया। वहीँ बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भिण्ड, दतिया, शिवपुरी एवं अशोकनगर जिले में जनसभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा भी कांग्रेस और बीजेपी के कई कदावर नेताओं ने अलग अलग इलाको में प्रचार कर अपनी पार्टियों के लिए वोट मांगे।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का अपना दावा दोहराया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता समझदार है। वह सौदेबाज़ी करने वालो को सबक देगी।
कमलनाथ ने कहा कि जनता ने हमारा काम देखा है। हमने किसानो क़र्ज़ माफ़ करने का काम शुरू किया और करीब 27 लाख किसानो के क़र्ज़ माफ़ हुए, हमने शुद्ध का युद्ध शुरू किया, गौशालाएं बनाईं। हम मध्य प्रदेश का औधोगिकरण करने के लिए प्रयास कर रहे थे। हमने निवेश लाने की दिशा में बड़े फैसले लिए। कमलनाथ ने कहा कि राज्य की जनता ने देखा है कि हमारी सरकार में कितनी तेजी से काम हो रहे थे।
कमलनाथ ने कहा कि किसानो की कर्जमाफी के मुद्दे पर बीजेपी पहले दिन से झूठ बोल रही है, लेकिन विधानसभा में खुलकर बोले 22 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ। अगर सरकार रहती तो हर किसान का कर्जा माफ होता। अगर आगे कांग्रेस सरकार आई तो सबका कर्जा माफ होगा।
कमलनाथ ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि 3 तारीख को प्रदेश के मतदाता खासकर की ग्वालियर-चंबल के मतदाता मध्य प्रदेश के मान-सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए मध्य प्रदेश में विकास एक नया नक्शा बनाने के लिए वोट करेंगे। यह विश्वास है कि उनके पास सवाल रहेगा कि मान सम्मान की लड़ाई मानकर यह ऐसे कैसे हो गया।
एक सवाल के जबाव में कमलनाथ ने कहा कि मैंने 40 साल में बहुत सारे इलेक्शन कमीशन देखे हैं। इसमें जाने की आवश्यकता नहीं है। 10 तारीख के बाद जनता इसका जवाब देगी।
कांग्रेस छोड़कर गए लोगों की पार्टी में वापसी की सभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कोई सौदेबाज़ी के चक्कर में कांग्रेस छोड़कर गया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए पार्टी के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद हो गए हैं।
उपचुनाव में कांग्रेस कितनी सीटें जीत रही हैं? इस सवाल के जबाव में कमलनाथ ने कहा कि ये शिवराज सिंह जी से पूछो, वे घोषणाएं करते हैं। 10 नवंबर को परिणाम आने के साथ ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।