मध्य प्रदेश: आज प्रचार का अंतिम दिन, इमरती देवी पर चुनाव आयोग ने लगाई पाबंदी

मध्य प्रदेश: आज प्रचार का अंतिम दिन, इमरती देवी पर चुनाव आयोग ने लगाई पाबंदी

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के उपचुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। वहीँ चुनाव आयोग ने शिवराज सरकार में मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी के चुनाव प्रचार करने पर एक दिन के लिये पाबंदी लगा दी है। इमरती देवी आज कहीं भी चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी।

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 और इस संबंध में प्राप्त अन्य सभी अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इमरती देवी के मध्य प्रदेश में कहीं भी एक नवंबर को एक दिन के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है।

इससे पहले चुनाव आयोग ने कार्यवाही करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का स्टार प्रचारक का स्टेटस रद्द कर दिया था। इस मामले में कमलनाथ ने सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

मध्य प्रदेश में आज शाम 28 विधानसभा सीटों पर प्रचार का शोर थम जाएगा और 3 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज बीजेपी और कांग्रेस प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंकेंगे।

वहीँ चुनाव प्रचार समाप्त होने से एक दिन पहले बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा आरोप लगा है। धार जिले की गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने आरोप लगाया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने की पेशकश करते हुए 50 करोड़ का ऑफर दिया था। इस मामले में अभी तक ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कांग्रेस विधायक द्वारा किये गए इस खुलासे के बाद कांग्रेस ने सिंधिया पर नए सिरे से हमला बोला है। दनावर में एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उमंग सिंघार ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास थे। उन्होंने जो भी आरोप लगाए हैं, उस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्पष्टीकरण देना चाहिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताना चाहिए उमंग सिंघार सच बोल रहे हैं या झूठ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital