‘एक मास्क-अनेक जिदंगी अभियान’ के प्रचार रथ को पालिकाध्यक्ष ने किया रवाना
पांढुर्ना(गुड़डू कावले): शहर नगर पालिका परिसर में शासन की मंशा अनुरूप एक से 15 अगस्त तक संचालित होने वाले ‘एक मास्क-अनेक जिदंगी अभियान’ के अंतर्गत नगर पालिक अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल की अध्यक्षता में प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
यह प्रचार रथ नगर पालिक के सभी वार्डो में जाकर मास्क लगाकर अपनी और अन्य व्यक्तियों की जिदंगी बचाये रखने के प्रति लोगों को जागरूक करेगा ।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं मास्क लगायें और अपने घर के सदस्यों एवं आस-पास के लोगों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि मास्क लगाकर लोग अपनी स्वयं की सुरक्षा करें और उनके आस-पास जो लोग है उनकी भी सुरक्षा करें जिससे स्वयं सुरक्षित रहकर दूसरों की जिदंगी को भी बचा सके ।
उन्होंने कहा कि जब भी कोई नागरिक घर से बाहर निकले तो मास्क पहनकर ही निकले जिससे संक्रमित या अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आने पर संक्रमण से बचाव हो सके । इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल मुख्यय नगरपालिका अधिकारी आरके ईवनाती सहायक यंत्री सोनू शक्रवार युवराज मर्सकोले यशवंत घागरे और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।