झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन, इस मामले में ईडी करेगी पूछताछ

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन, इस मामले में ईडी करेगी पूछताछ

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तक निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने यह समन अवैध खनन मामले में जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए कल 11:30 बजे ईडी कार्यालय बुलाया है।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री को समन भेजने के साथ ही ईडी ने पुलिस महानिदेशक को भी इस सिलसिले में एक पत्र लिखा है। इसमें तीन नवंबर को सुरक्षा का विशेष प्रबंध करने का अनुरोध किया गया है।

अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए समन भेजे जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विरोध जताया है। पार्टी ने इसे बदले की राजनीति बताया है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेट मनोज पांडे ने सामाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि ईडी अपना काम करेगी। उन्होंने कहा कि अन्याय होने पर हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। पता नहीं ईडी सीएम को तलब कर सकती है क्या? अगर ऐसा है, तो सीएम कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद जवाब देंगे।

पांडे ने कहा कि क्या उन आरोपों के लिए उन्हें समन करना कानूनी है? अगर ऐसा है तो कई मामलों में पीएम को भी तलब किया जाना चाहिए। यह बदले की राजनीति है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital