शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी को ईडी का समन, राउत बोले “आ देखें ज़रा”

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी को पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया है। यह पूछताछ पीएमसी बैंक घोटाले से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में होनी है।
पत्नी को ईडी का समन भेजे जाने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा, “आ देखें ज़रा, किसमें कितना है दम, जमके रखना कदम, मेरे साथिया।”
वहीँ जानकारी के मुताबिक ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पूछताछ के लिए यह तीसरा समन भेजा है। पीएमसी बैंक घोटाले मामले में पूछताछ के लिए राउत की पत्नी को ईडी पहले दो समन और भेज चुका है लेकिन स्वास्थ्य कारणों से राउत की पत्नी पूछताछ के लिए नहीं पहुंची थीं।
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में प्रवीण राउत नाम के एक अन्य आरोपी की पत्नी के साथ वर्षा राउत का 50 लाख रुपये का लेन-देन हुआ था। वर्षा राउत को उसी लेन-देन के संबंध में बुलाया गया है। हालांकि, वर्षा राउत की ओर से कहा गया कि इसे संपत्ति की खरीद के लिए उधार लिया गया है।
गौरतलब है कि प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ही ईडी ने गिरफ्तार किया था। प्रवीण के अकाउंट में जो ट्रांजेक्श वर्षा के अकाउंट में हुआ था उसे लेकर ईडी जानकारी जुटाना चाह रही है।
दूसरी तरफ हाल ही में शरद पवार की पार्टी राकांपा में शामिल हुए भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे को भी ईडी ने पुणे के भोसरी इलाके में एक भूमि सौदे से जुड़े धनशोधन मामले के संबंध में 30 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है।