एनडीए छोड़ते ही हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ ईडी ने खोले पुराने मामले
नई दिल्ली। कृषि बिल के विरोध में मोदी केबिनेट से इस्तीफा देने वाली अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर के खिलाफ ईडी ने संपत्ति से जुड़े पुराने मामले फिर खोल दिए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरसिमरत कौर की संपत्ति से जुड़े पुराने मामलो में ईडी अब फिर से जांच शुरू करेगा।
ईडी द्वारा उनकी संपत्ति से जुड़े सारे पुराने मामले दोबारा खोले जाने के सवाल पर हरसिमरत कौर ने कहा कि “ये तो पुराने हथकंडे हैं। ऐसी चीजों से नहीं घबराना हमने अपने गुरू से सीखा है। जब मालिक साथ है तो ऐसे में चाहे ये जितनी भी चीजें कर लें जितने भी वार कर लें मुझे कोई डर नहीं।”
कृषि बिलो के विरोध में केबिनेट से इस्तीफा देने के सवाल पर हरसिमरत कौर ने कहा कि “अगर मैंने इस्तीफा दिया है तो मैंने गवाया है कुछ पाया नहीं। इस इस्तीफे के साथ किसानों का मुद्दा सेंटर में आ गया। आपने देखा कि कैसे संसद एक हफ्ता पहले ही स्थगित करनी पड़ी।”
गौरतलब है कि कृषि बिलो के विरोध में संयुक्त अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर ने मोदी केबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद अकाली दल ने बीजेपी से अपनी वर्षो पुरानी दोस्ती तोड़ने का एलान करते हुए एनडीए छोड़ने का एलान किया।
कृषि बिलो के विरोध में अकाली दल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कृषि बिलो को मंजूरी न देने की अपील भी की थी। अकाली दल ने कृषि बिलो पर विरोध जताते हुए विपक्ष का समर्थन किया था।