सीएम गहलोत के भाई के यहां ईडी की छापेमारी

सीएम गहलोत के भाई के यहां ईडी की छापेमारी

जयपुर। राजस्थान में हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों के यहां आयकर की छापेमारी के बाद अब मुख्यमंत्री के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के यहां (प्रवर्तन निदेशालय) ईडी ने छापेमारी की है।

कांग्रेस ने इस मामले में मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस का आरोप है कि राजस्थान में दबाव बनाने के लिए मोदी सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि “जब मोदी जी और उनकी सरकार के सारे हथकंडे फेल हो गए, जब मोदी सरकार जनमत का अपहरण करने में नाकामयाब हो गई तो आज बौखलाई हुई केंद्रीय भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री जी के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर सुबह से ही ED को भेज कर छापेमारी शुरू कर रखी है।”

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रवर्तन (ईडी) की टीम आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत की कंपनी अनुपम कृषि के दफ्तर पहुंची। अग्रसेन गहलोत अनुपम कृषि नाम की कंपनी के मालिक हैं। कस्टम विभाग ने उनकी कंपनी पर मुकदमा चलाया और 7 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

उर्वरक घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली में कई जगहों पर सर्च कर रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत और पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ के घर पर छापे मारे जा रहे हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही रस्साकशी के बीच हाल ही में आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी कुछ कारोबारियों के यहाँ छापेमारी की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital