कांग्रेस नेता अहमद पटेल से ईडी की 8 घंटे लंबी पूछताछ

कांग्रेस नेता अहमद पटेल से ईडी की 8 घंटे लंबी पूछताछ

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के विश्वासपात्र कहे जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारीयों ने 8 घंटे लम्बी पूछताछ की।

इससे पहले ईडी ने अहमद पटेल को स्टर्लिंग-बायोटेक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन अहमद पटेल ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए ईडी कार्यालय जाने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद शनिवार को ईडी के अधिकारी अहमद पटेल के आवास पर उनसे पूछताछ करने पहुंचे थे।

इसी मामले में ईडी अहमद पटेल के बेटे फैसल और इरफान से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। गौरतलब है कि 14500 करोड़ रुपये के बैंक ऋण में धोखाधड़ी से जुड़े इस मामले में आरोपी नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा फरार चल रहे हैं।

संदेसरा समूह के एक कर्मचारी सुनील यादव ने आरोप लगाया था कि इरफान सिद्दीकी, संदेशरा समूह के निदेशक चेतन संदेसरा के साथ नई दिल्ली की पुष्पांजलि फर्म में आते-जाते थे।

सुनील ने पूछताछ में यह भी खुलासा किया था कि चेतन संदेसरा अहमद पटेल के मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड स्थित आवास पर भी जाते थे और अहमद पटेल के बेटे फैसल भी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने पुष्पांजलि फॉर्म्स पर जाते थे। दरअसल ईडी इसी मामले में अहमद पटेल को एक कड़ी के रूप में जोड़ने की कोशिश कर रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital