चुनाव आयोग ने BJP स्टार प्रचारकों की लिस्ट से अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के नाम हटवाए

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को उनकी बदजुबानी महंगी पड़ी है। नफरत भरे भाषणों के लिए चुनाव आयोग ने कार्रवाही करते हुए दोनों नेताओं के नाम बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाने के आदेश जारी किये हैं।
इससे पहले एक विवादित बयान पर आयोग ने कपिल मिश्रा पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर पाबंदी लगाई थी। चुनाव आयोग की कार्रवाही को बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
गौरतलब है कि रिठाला विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में अनुराग ठाकुर सभा में शामिल हुए लोगों से “देश के गद्दारो को-गोली मारो सालो को” के नारे लगवाते दिखाई दे रहे हैं।
वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान अपने सम्बोधन में साम्प्रदायिकता भड़काने वाले बयान दिए। प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग़ आंदोलन को लेकर बेहद अमर्यादित और उकसाने वाला बयान देते हुए कहा कि शाहीन बाग़ की आग कभी भी आपके घरो तक पहुँच सकती है। ये लोग आपके घरो से आपकी बहिन बेटियों को उठाकर उनसे रेप और मारपीट करेंगे।
प्रवेश वर्मा ने यह भी कहा कि दिल्ली में यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वह एक महीने के अंदर अपने लोकसभा क्षेत्र की सरकारी ज़मीन पर बनी मस्जिदों का नामोनिशान मिटा देंगे।
दोनों बीजेपी नेताओं के आपत्तिजनक बयानों को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी। इस पर चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के नाम बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में से हटाने के आदेश जारी किये।