तुर्की में भूकंप के बाद सुनामी, भारी तबाही की आशंका

तुर्की में भूकंप के बाद सुनामी, भारी तबाही की आशंका

नई दिल्ली। तुर्की में शुक्रवार को आये तीव्र भूकंप और सुनामी में भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। तेज भूकंप के चलते करीब 20 इमारतें पूरी तरह ध्वस्त होने की खबर है।

यह भूकंप स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार को 14ः51 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है। इसका अधिकेन्द्र इजमिर शहर के समीप सेफरलिसियर में दर्ज किया गया है।

तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि इस भूकंप के कारण बोर्नोवा और बेराकली शह में भी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए कई टीमें अगल-अलग शहरों में काम कर रही हैं। इज़मीर के महापौर का कहना है कि भूकंप के कारण कम से कम 20 इमारतें ध्वस्त हो गईं।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने इस देश के आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख से भूकंप प्रभावितों की तत्काल सहायता का आदेश दिया है। सरकारी प्रसारक एनटीवी ने बताया कि हमें बुका ,बेराक्ली और बोरनोवा जिले में सर्वाधिक नुकसान हुआ है। ग्रीक पब्लिक टेलीविजन ने कहा कि भूकंप ने समोस के पूर्वी ईजियन सागर द्वीप पर एक मिनी सुनामी का भी कारण बना।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital