गुजरात के कई इलाको में भूकंप के तेज झटके, घरो से बाहर निकले लोग

गुजरात के कई इलाको में भूकंप के तेज झटके, घरो से बाहर निकले लोग

अहमदाबाद ब्यूरो। गुजरात में आज रात 8 बजकर 13 मिनिट पर कई इलाको में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। अहमदाबाद, राजकोट, सुरेंद्र नगर, जामनगर और पाटण के कई इलाको में करीब पांच सेकेंड तक भूकंप के तेज झटके आये। भूकंप की तीव्रता 5.5 बताई गई है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, रात 8:13 बजे आए इस भूकंप का केंद्र गुजरात के उत्तर-पश्चिमोत्तर में बताया जाता है। भूकंप के झटकों के बाद दहशत के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए। गौरतलब है कि बीते दो महीनों के दौरान दिल्‍ली एनसीआर में भी 12 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

भूकंप आए ही कई इलाको में लोग अपने अपने घरो से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। फिर भूकंप आने की आशंकाओं के कारण लोग काफी देर तक सड़क पर खड़े रहे।

अहमदाबाद में मल्टी स्टोरी बिल्डिंगो में से लोग तेजी से लिफ्ट के माध्यम से ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे और लिफ्ट खुलते ही सड़क की तरफ दौड़ पड़े। भूकंप के खौफ के कारण कई परिवार मल्टी स्टोरी बिल्डिंगो से काफी दूर जाकर खड़े हो गए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital