दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके

नई दिल्ली। दिल्ली और आसपास के इलाको में भूकंप के झटके महसूस किये गए। दिल्ली -एनसीआर में पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किये जा चुके हैं। लोगों की माने तो आज आये भूकंप के झटके पिछली बार आये भूकंप से तेज थे।

भूकंप महसूस होते ही लोग अपने घरो से बाहर निकल आये और खुले स्थानों पर जमा हो गए। भूकंप के झटके शाम को 7:02 मिनट पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई। इसका केंद्र राजस्थान के अलवर में था एवं इसके झटके उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। ये झटके दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए।

देश में कोरोना संक्रमण के बीच लगातार धरती कांप रही है। पिछले दो महीने के अंदर ही दस से अधिक बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। दिल्ली एनसीआर के अलावा लद्दाख, जम्मू कश्मीर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital