हर व्यक्ति को मिलेगी निशुल्क कानूनी सहायता: डा रिज़वान

हर व्यक्ति को मिलेगी निशुल्क कानूनी सहायता: डा रिज़वान

अलीगढ: देश के 77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अलीगढ़ में आईडियल ह्यूमन वेलफेयर एंड सिटीजन काउंसिल (IHWCC) द्वारा निशुल्क क़ानूनी सहायता केंद्र की शुरुआत की गई है।

निशुल्क क़ानूनी सलाह केंद्र का उद्धघाटन संस्था के अध्यक्ष डा रिज़वान खान ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मौजूद संस्था के तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

निशुल्क क़ानूनी सहायता केंद्र की आवश्यकता पर जोर देते हुए डा रिज़वान खान ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था हर व्यक्ति को क़ानूनी मदद देने के लिए प्रतिवद्ध है। उन्होंने कहा कि न्याय पाना हर व्यक्ति का अधिकार है और किसी भी तरह की कानूनी मदद और सलाह के लिए हमारी संस्था के द्वारा हमेशा हर व्यक्ति के लिए खुले हुए हैं।

डा रिज़वान के ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम हर तहसील स्तर पर एक क़ानूनी सहायता केंद्र की स्थापना करें और इसके लिए हम तेजी से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पारिवारिक मामलो खासकर वैवाहिक मामलो में काउंसलिंग की भी व्यवस्था की गई है।

संस्था के लीगल विभाग के कोर्डिनेटर अशफ़ाक़ अहमद ने बताया कि कानूनी सहायता केंद्र अनुभवी अधिवक्ताओं की देखरेख में संचालित होगा और पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए संस्था से जुड़े अधिवक्ताओं का एक पैनल हर स्तर पर प्रयास करेगा।

देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुरू किये गए क़ानूनी सहायता केंद्र के उद्धघाटन से पहले डा रिज़वान खान ने ध्वजारोहण किया और बच्चो को मिठाइयां भी बांटी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital