पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार हो रहा है। डा सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कल शाम दिल्ली के आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डा मनमोहन सिंह को एम्स लाये जाने के बाद कई तरह की जांचे की गयीं इनमे से अभी कुछ की रिपोर्ट आना बाकी है। हालाँकि पूर्व प्रधानमंत्री के कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
रिपोर्ट में एम्स के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि डा मनमोहन सिंह को एक दो दिन में ही अस्पताल से रिलीज किया जा सकता है। उन्हें कल से डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सोमवार को पूरे दिन उन्हें बुखार नहीं आया और शरीर का तापमान सामान्य रहा।
डा मनमोहन सिंह एम्स के कार्डियो-न्यूरो टावर’ के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं और उनकी सेहत में निरंतर सुधार हो रहा है। वह एम्स के कार्डियो-थोरैसिक सेंटर के चिकित्सकों की एक टीम की निगरानी में हैं।
डा मनमोहन सिंह वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वे लगातार दो कार्यकाल तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। दुनियाभर में उनकी छवि एक जाने माने अर्थशास्त्री की है।