बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल ‘मुसलमानो से न खरीदो सामान’, सपा ने किया पलटवार

बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल ‘मुसलमानो से न खरीदो सामान’, सपा ने किया पलटवार

अमरोहा(मौ आसिफ)। देवरिया जनपद की बरहज विधानसभा से विधायक सुरेश तिवारी का एक् वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे कह रहे हैं कि ‘एक् बात का ध्यान रखें मियाओ से कुछ ना खरीदे’। बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया है।

पार्टी ने बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी के वायरल वीडियो का हवाला देकर पूछा है कि पार्टी क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाही करे। पार्टी ने बीजेपी विधायक से एक सप्ताह में जबाव तलब किया है।

वहीँ भाजपा विधायक के विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद अमरोहा शहर से सपा विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री महबूब अली ने पलटवार किया है। समाजवादी पार्टी से अमरोहा जनपद के शहर विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री महबूब अली ने कहा कि देश और दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है ऐसे वक्त में भी अगर ऐसी मानसिकता की बात करते हैं, तो उन लोगो को संज्ञान लेना चाहिये जिन्होंने शपथ दिलाई है।

उन्होंने कहा कि एक् विधायक को शपथ किस आधार पर लेनी होती है, ऐसे लोगो से उन्हें पूछना चाहिये में कहूंगा कि धर्मवाद जातिवाद की राजीतिक रोटियां सेखने के लिये ओर काफी वक्त पड़ा है लेकिन देश दुखी हैं बडी महामारी है। इसके लिए दुआ करते तो अच्छा रहता किसी गरीब की मदद करते तो अच्छा रहता इस तरह की बातों से जो खराब मानसिकता है उससे बचना चाहिये।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital