चुनाव हार चुके हैं ट्रंप, अब वापसी की उम्मीदें खत्म

चुनाव हार चुके हैं ट्रंप, अब वापसी की उम्मीदें खत्म

 वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन से काफी पिछड़ चुके हैं और उनके चुनाव में कमबैक करने की सभी स्थितियां समाप्त हो चुकी हैं।

डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि हम स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे, हमें 74 मिलियन से ज़्यादा वोट मिले हैं। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, बाइडन को 264 इलेक्टोरल वोट्स मिले हैं। वहीं, ट्रंप को 214 इलेक्टोरल वोट्स हासिल हुए हैं।

77 वर्षीय बाइडन पांच में से चार बैटलग्राउंड स्टेट्स में आगे हैं। हालांकि, अभी यहां पर वोटों की गिनती जारी है। ट्रंप बाइडन से एरिजोना में (38,455 वोटों से पीछे), जॉर्जिया (4,224), नेवाडा (22,657) और पेंसिलवेनिया (19,500) में पीछे चल रहे हैं, लेकिन उत्तरी कैरोलिना में 76,587 वोटों से आगे चल रहे हैं।

दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप अभी भी क़ानूनी लड़ाई की बात कह रहे हैं। इस बीच चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए ट्रंप समर्थको ने कई जगह विरोध प्रदर्शन भी किये हैं।

ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, जो बाइडन को राष्ट्रपति के कार्यालय पर गलत दावा नहीं करना चाहिए। मैं भी वह दावा कर सकता था। कानूनी कार्यवाही अभी शुरू हो रही है।

वहीँ जानकारों की माने तो रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार चुके हैं और अब सिर्फ औपचारिकताएं बाकी रह गई हैं। जानकारों के मुताबिक अब कोई ऐसा कारण नहीं बचा है जिससे ट्रंप चुनाव में आपनी वापसी कर सकें।

ट्रंप के झूठ बोलते ही चैनलों ने किया भाषण का प्रसारण बंद:

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में दावा किया कि मतगणना में धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि यदि सिर्फ जायज वोटों की गिनती की जाती तो वे अब तक जीत चुके होते। इसके बाद कई चैनलों ने ट्रंप के भाषण का लाइव प्रसारण रोक दिया।

बाइडेन कैंप की डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी :

चुनाव परिणामो को लेकर क़ानूनी लड़ाई की धमकी दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बाइडेन खेमे ने चेतावनी दी है कि वे परिणाम आने पर सीधे तरीके से सत्ता का हस्तांतरण करें। डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडन कैंप ने शुक्रवार को कड़े शब्दों में कहा कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावों में हार स्वीकार करने से इनकार करते हैं तो उन्हें व्हाइट हाउस से जबरन बाहर निकाल दिया जाएगा।

जो बाइडन के चुनाव अभियान के प्रवक्ता एंड्र्यू बेट्स ने कहा, “जैसा कि हमने 19 जुलाई को कहा था, अमेरिकी जनता इस चुनाव का फैसला करेगी और संयुक्त राज्य सरकार अतिचारियों को व्हाइट हाउस से बाहर निकालने में पूरी तरह सक्षम है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital