नागरिकता कानून के खिलाफ डीएमके ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

नागरिकता कानून के खिलाफ डीएमके ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

चेन्नई। नागरिकता कानून के खिलाफ जहाँ देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है वहीँ यूपीए की सहयोगी और तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी दल द्रवण मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने तमिलनाडु में नागरिकता कानून के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।

डीएमके नेता एमके स्टालिन ने आज कोलाथुर में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ शुरू किया गया हस्ताक्षर अभियान दो फरवरी से आठ फरवरी तक प्रदेशभर में चलाया जाएगा।

डीएमके नेता ने कहा कि नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदेशभर के लोगों द्वारा किये गए हस्ताक्षर के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मांगपत्र सौंपा जाएगा।

गौरतलब है कि नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष शुरू से ही विरोध कर रहा है। विपक्ष नागरिकता कानून को संविधान की मूल भावनाओं के खिलाफ बता रहा है। वहीँ सरकार इससे कदम वापस खींचने को तैयार नहीं हैं।

बजट सत्र से पहले एनडीए सांसदों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने नागरिकता कानून पर और आक्रमता से पेश आने की सलाह दी थी। वहीँ गृहमंत्री अमित शाह सार्वजनि रूप से कहते रहे हैं कि सीएए पर सरकार एक इंच भी अपने कदम वापस नहीं खींचेगी।

वहीँ नागरिकता कानून और एनपीआर के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में 150 के करीब याचिकाएं पहुंची हैं। 22 जनवरी को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए इस मामले में चार हफ्ते बाद सुनवाई का समय तय किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital