डीके शिवकुमार फिर बने कांग्रेस के संकटमोचन, अब मध्य प्रदेश में बचाई पार्टी की लाज

डीके शिवकुमार फिर बने कांग्रेस के संकटमोचन, अब मध्य प्रदेश में बचाई पार्टी की लाज

नई दिल्ली। कांग्रेस के जिन 20 विधायकों के बेंगलुरु में होने की बात कही जा रही है, वे अब कांग्रेस के सम्पर्क में आ चुके हैं। कर्नाटक कांग्रेस के संकटमोचन कहे जाने वाले डीके शिवकुमार अब मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के लिए संकटमोचन साबित हो रहे हैं।

डीके शिवकुमार को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने न केवल बेंगलुरु पहुंचे कांग्रेस विधायकों को ढूंढ निकाला बल्कि उनसे सम्पर्क बनाने में भी सफल रहे। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री कमलनाथ जिस आधार पर बेंगलुरु में अपने विधायकों के सम्पर्क में होने की बात कह रहे हैं वह सम्पर्क डीके शिवकुमार के जरिये ही बना है।

इसकी पुष्टि करते हुए डीके शिवकुमार ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि उम्मीदें अभी समाप्त नहीं हुई हैं और यह खेल लम्बा चलने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है, सभी विधायक जल्द भोपाल वापस लौट जायेंगे।

वहीँ भोपाल में कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि सभी विधायकों के साथ सम्पर्क बना हुआ है और किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। इसी तरह की पुष्टि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपने बयान में की है।

इससे पहले कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का मास्टर स्ट्रोक अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है और कमलनाथ सरकार अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी।

वहीँ बेंगलुरु में डंटे कांग्रेस विधायकों से बात न बनती देख बीजेपी को अपने विधायकों को लेकर खतरा पैदा हो गया और पार्टी ने अपने सभी विधायकों को बस में भरकर एयरपोर्ट भेज दिया है। जहाँ से उन्हें दिल्ली, हरियाणा या गुजरात ले जाया जाएगा। फिलहाल मध्य प्रदेश को लेकर सस्पेंस बरकरार है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital