कलेक्टर ने जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 11 विद्यार्थियों को किया सम्मानित
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना(गुड़डू कावले): छिंदवाड़ा के कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज अपने कार्यालय के सभाकक्ष में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची और जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही व श्री दीपक वैद्य ,एस.डी.एम.छिन्दवाड़ा श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.के.गुप्ता व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारी और पालक व विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री सुमन ने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में गणित संकाय में आठवां स्थान प्राप्त करने पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा के छात्र श्री प्रतीक शिरके के पालक श्री पंजाबराव शिरके और दसवां स्थान प्राप्त करने पर फ्लावर वेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदामेटा की छात्रा कुमारी आफरीन फातिमा सिद्दकी को प्रमाण पत्र प्रदाय किया ।
इसी प्रकार जिले की प्रावीण्य सूची में मानविकी संकाय में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रिधौरा के छात्र श्री गुनगुन पवार को प्रथम और छात्रा कुमारी पूनम यादव को व्दितीय, विज्ञान (गणित व बॉयोलॉजी) संकाय में सनफ्लावर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (हिन्दी-इंग्लिश मीडियम) सौंसर के छात्र श्री संकेत मेहात्रे को प्रथम, दानियलसन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (हिन्दी-इंग्लिश मीडियम) छिन्दवाड़ा के छात्र श्री अथर्व डबली को व्दितीय और लिटिल स्टेप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (हिन्दी-इंग्लिश मीडियम) बोरगांव की छात्रा कुमारी करूणा बॉरबान को तृतीय, वाणिज्य संकाय में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौंसर की छात्रा कुमारी मनस्विनी सहारे को प्रथम और संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी मनस्वी कर्मवार को व्दितीय, कृषि संकाय में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरा के छात्र श्री पंकज धुर्वे को प्रथम तथा ललित कला संकाय में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा की छात्रा कुमारी श्यामकली को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया ।