अयोग्य ठहराए गए विधायक ने खोली पोल, कहा “येदुरप्पा ने किया था एक हज़ार करोड़ का वादा”

अयोग्य ठहराए गए विधायक ने खोली पोल, कहा “येदुरप्पा ने किया था एक हज़ार करोड़ का वादा”

बेंगलुरु। कर्नाटक में अयोग्य ठहराए गए विधायक नारायण गौड़ा ने बीजेपी की पोल खोलते हुए दावा किया कि उसे मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा ने एक हज़ार करोड़ रूपया देने का वादा किया था ।

इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब गौड़ा ने अपने समर्थकों से बात करते हुए कहा कि ‘जेडीएस-कांग्रेस की सरकार गिरने से पहले की बात है, एक आदमी मेरे पास आया और सुबह पांच बजे मुझे बीएस येदियुरप्पा के घर ले गया। जब हम उनके घर आए, तो येदियुरप्पा पूजा कर रहे थे। जैसे ही मैंने प्रवेश किया, उन्होंने मुझे बैठने को कहा। उन्होंने मुझे समर्थन देने के लिए कहा ताकि वह एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकें।’

गौड़ा ने आगे कहा, ‘मैंने उनसे कृष्णराजपेट निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये देने को कहा। उन्होंने कहा कि वह 300 करोड़ रुपये और दे देंगे और मुझे एक हजार करोड़ रुपये देने का वादा किया। उन्होंने वो पैसे बाद में दिए भी। क्या आपको नहीं लगता कि मुझे उन जैसे महान आदमी का समर्थन करना चाहिए था, सो मैंने किया। बाद में येदियुरप्पा ने कहा कि हमें अयोग्य विधायकों से कोई लेना-देना नहीं है।’

गौड़ा ने ये भी दावा किया है कि एक और पूर्व जेडी-एस विधायक (जो अयोग्य ठहराए गए थे) ने मांडया में ये बयान दिया था कि ‘उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए येदियुरप्पा सरकार का समर्थन किया था।’

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा गया था। इस वीडियो में मुख्यमंत्री येदुरप्पा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाम भी लेते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया कि “कांग्रेस-जेडीएस विधायकों को तोड़ने की कोशिश करते कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा का वीडियो सामने आया है। पीएम और अमित शाह जी के नेतृत्व में बीजेपी ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई जैसी तमाम एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी विधायकों को तोड़ने और सरकारों को हटाने के लिए कर रही है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital