चिदंबरम- पायलट में हुई बात “आप वापस आएंगे तो विधायकों पर नहीं होगी कार्रवाही”

चिदंबरम- पायलट में हुई बात “आप वापस आएंगे तो विधायकों पर नहीं होगी कार्रवाही”

नई दिल्ली। जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच तनाव बढ़ रहा है वहीँ दूसरी तरफ खबर है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और सचिन पायलट के बीच कल देर रात फोन पर बातचीत हुई है।

सूत्रों की माने तो इस बातचीत में चिदंबरम ने पायलट को तुरंत पार्टी में वापस लौटने की सलाह दी। इतना ही नहीं चिदंबरम ने कहा कि यदि पायलट पार्टी में वापसी करेंगे तो उनके विधायकों के खिलाफ पार्टी स्तर पर किसी तरह की कोई कार्रवाही नहीं की जायेगी।

वहीँ आज कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी अपनी प्रेस कांफ्रेंस में सचिन पायलट पर किसी तरह का हमला करने से बचते नज़र आये। सूत्रों की माने तो पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को निर्देश दिए हैं कि सचिन पायलट के लिए कठोर शब्दों का इस्तेमाल न किया जाए और उन पर किसी तरह का हमला करने से बचा जाए।

वहीँ सूत्रों का यह भी कहना है कि यदि सचिन पायलट कांग्रेस में वापस आते हैं तो उन्हें राजस्थान से बाहर रखा जाएगा। उनके पूर्व के पदों उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बहाल नहीं किया जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि सचिन पायलट से विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है और उन्हें पार्टी महासचिव का पद देकर उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी का हाथ बंटाने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाकर भेज सकती है। पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ये ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे।

हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है कि पायलट पार्टी में वापस आएंगे या नहीं। लेकिन जानकारों की माने तो पायलट के पास दो ही विकल्प हैं, या तो वे पार्टी में वापस आएं या फिर पार्टी की तरफ से निष्कासन की प्रक्रिया का सामना करें।

सभी की निगाहें आज राजस्थान हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर लगी हैं। आज दोपहर में बागी विधायकों की उस याचिका पर सुनवाई होनी हैं जिसमे उन्होंने विधानसभा स्पीकर की तरफ से मिले नोटिस में समय अवधि कम मिलने की बात कही है, साथ ही कहा है कि विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा था इसलिए विधायक दल की बैठक में न जाने से व्हिप का उलंघन नहीं होता।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital