ज़ाकिर नाईक के दावों पर दिग्विजय ने पीएम मोदी- अमित शाह को घेरा

ज़ाकिर नाईक के दावों पर दिग्विजय ने पीएम मोदी- अमित शाह को घेरा

नई दिल्ली। इस्लामिक धर्म प्रचारक ज़ाकिर नाईक द्वारा भारत वापसी को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछे हैं।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में ज़ाकिर नाईक ने दावा किया था कि उन्हें सुरक्षित भारत वापसी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से ऑफर दिया गया था। इसमें कहा गया था कि यदि ज़ाकिर नाईक जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद हटाए जाने के सरकार के फैसले का सार्वजनिक रूप से समर्थन करें तो उनके ऊपर लगे सभी आरोप वापस ले लिए जाएंगे और उनकी भारत में सुरक्षित वापसी कराई जा सकती है।

ज़ाकिर नाईक के दावों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल दागते हुए कहा कि जाकिर नाइक ने सितंबर 2019 में बयान दिया था कि मोदी जी और अमित शाह जी ने उनके पास अपना दूत भेजा था। नाइक ने कहा था कि उन्हें भरोसा दिया गया था कि अगर वह आर्टिकल 370 हटाने का समर्थन करते हैं तो उनके खिलाफ लगे सारे आरोप वापस ले लिए जाएंगे और उन्हें देश लौटने का मौका भी दिया जाएगा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी जी और शाह जी ने इस बयान की निंदा क्यों नहीं की?

दिग्विजय सिंह ने इसे लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए और लिखा, ‘जो उन से असहमत है, 1. उसे मनाओ, 2. नहीं मानता है तो उसे धमकी दो. 3. फिर भी नहीं मानता है उसे पद या पैसे की लालच दो. 4. फिर भी नहीं मानता है तो उस पर झूठे आरोप लगा कर बदनाम करो. 5. मान जाता है तो सारे आरोप खारिज और नहीं मानता है तो उस पर राष्ट्रद्रोही होने का आरोप लगाओ और खूब प्रचारित करो. 6. यदि ऐसा मौक़ा आता है जब उसका उपयोग किया जा सकता है तो वे वही करते हैं जिसका उल्लेख ज़ाकिर नाइक ने किया है।’

दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी को ज़ाकिर नाइक के आरोप का विधिवत खंडन करना चाहिये। यदि नहीं करते हैं तो यही माना जायेगा कि ‘देशद्रोही’ ज़ाकिर नाइक का आरोप सही है।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital